कब सुधरेगा पाकिस्तान? आसिम मुनीर ने फिर अलापा कश्मीर राग, बकरीद मनाने एलओसी पहुंचे
पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर अग्रिम चौकियों का दौरा किया और सैनिकों से बातचीत की। उन्होंने सैनिकों की परिचालन तैयारियों और सतर्कता की सराहना की। जनरल मुनीर ने सैनिकों के साथ बकरीद मनाने के लिए यहां का दौरा किया और कहा कि प्रियजनों से दूर बकरीद मनाना राष्ट्रीय सेवा के प्रति उनकी गहरी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
पीटीआई, इस्लामाबाद। पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर ने शनिवार को नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर अग्रिम चौकियों का दौरा किया और सैनिकों से बातचीत की। सेना ने एक बयान में कहा कि बातचीत के दौरान जनरल मुनीर ने सैनिकों की परिचालन तैयारियों और सतर्कता की सराहना की।
सेना की मीडिया शाखा इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस ने कहा कि उन्होंने सैनिकों के साथ बकरीद मनाने के लिए यहां का दौरा किया था। जनरल मुनीर ने अग्रिम मोर्चे पर तैनात सैनिकों और अधिकारियों से कहा कि प्रियजनों से दूर बकरीद मनाना राष्ट्रीय सेवा के प्रति उनकी गहरी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
मुनीर ने एक बार फिर कश्मीर मुद्दे का राग अलापा और कश्मीरी लोगों के प्रति समर्थन जारी रखने की कसम खाई।
यह भी पढ़ें: 'हम बर्बाद हो जाएंगे', सिंधु जल संधि बहाल करने के लिए छटपटा रहा पाकिस्तान; भारत को 4 बार लिख चुका लेटर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।