Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Pakistan: पाकिस्तानी एजेंसियों ने इमरान की पार्टी पर ढाया कहर, पीटीआइ के चार सदस्यों का किया अपहरण

जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पर गुप्तचर एजेंसियों ने नया कहर ढाया है। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआइ) की मीडिया शाखा के चार सदस्यों को गुप्तचर एजेंसियों ने शनिवार को हिरासत में ले लिया। पीटीआइ ने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय मीडिया कोआर्डिनेटर अहमद जांजुआ और इंटरनेट मीडिया टीम के अन्य तीन सदस्यों का शनिवार सुबह अपहरण कर लिया गया।

By Agency Edited By: Jeet Kumar Updated: Sat, 20 Jul 2024 11:13 PM (IST)
Hero Image
पाकिस्तानी एजेंसियों ने इमरान की पार्टी के चार सदस्यों का किया अपहरण

 पीटीआई, लाहौर। जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पर गुप्तचर एजेंसियों ने नया कहर ढाया है। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआइ) की मीडिया शाखा के चार सदस्यों को गुप्तचर एजेंसियों ने शनिवार को हिरासत में ले लिया।

पीटीआइ ने लगाए आरोप

पीटीआइ ने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय मीडिया कोआर्डिनेटर अहमद जांजुआ और इंटरनेट मीडिया टीम के अन्य तीन सदस्यों का शनिवार सुबह अपहरण कर लिया गया।

पीटीआइ द्वारा जारी सीसीटीवी फुटेज में जांजुआ को सादे कपड़े में आए लोगों द्वारा हिरासत में लेते देखा गया है। पीटीआइ ने कहा कि पिछले दो सप्ताह में पार्टी इंटरनेट मीडिया टीम पर कड़ा प्रहार किया गया है।

इमरान की पार्टी ने सरकार से ये मांग की

पीटीआइ ने उच्चतर न्यायपालिका से प्रधानमंत्री शहबाज सरकार को मीडिया शाखा के लापता लोगों को रिहा करने का आदेश देने का आग्रह किया है। पीटीआइ ने पुलिस या गुप्तचर एजेंसियों द्वारा अपहृत किए गए अपनी मीडिया टीम और उनके करीबी रिश्तेदारों के नाम जारी किए हैं।