Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pakistan: पाकिस्तान में अहमदिया मुस्लिम समुदाय भी नहीं सुरक्षित, 75 वर्षीय डॉक्टर की गोली मारकर हत्या

    Pakistan doctor shot dead पाकिस्तान में 19 फरवरी को 75 वर्षीय अहमदी डॉक्टर रशीद अहमद की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बिटर विंटर मैगजीन की एक रिपोर्ट के मुताबिक डॉक्टर को ये गोली उस वक्त लगी जब वह अपने क्लिनिक में मरीजों की जांच कर रहे थे।

    By AgencyEdited By: Nidhi AvinashUpdated: Sat, 25 Feb 2023 09:26 AM (IST)
    Hero Image
    Pakistan: पाकिस्तान में अहमदिया मुस्लिम समुदाय भी नहीं सुरक्षित, 75 वर्षीय डॉक्टर की गोली मारकर हत्या

    इस्लामाबाद, एजेंसी। Pakistan doctor shot dead: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के गुजरात जिले के गोत्रियाला में 19 फरवरी को 75 वर्षीय अहमदी डॉक्टर रशीद अहमद की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बिटर विंटर मैगजीन (Bitter Winter magazine) की एक रिपोर्ट के मुताबिक, डॉक्टर को ये गोली उस वक्त लगी जब वह अपने क्लिनिक में मरीजों की जांच कर रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धर्म के कारण की डॉक्टर की हत्या

    इस खबर को एक गैर-लाभकारी और गैर-सरकारी संगठन अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार समिति (IHRC) ने प्रसारित किया है। बताया जा रहा है कि 'डॉ. राशिद जाट क्लिनिक' में अहमद पर कई गोलियां बरसाई गई। सबसे गरीब ग्रामीणों की सेवा के लिए अहमद ने एक होम्योपैथी क्लिनिक खोला था। डॉ रशीद का परिवार नॉर्वे में बसा हुआ है, जबकि वह देश की सेवा के लिए पाकिस्तान में रह रहे थे। बिटर विंटर के मुताबिक, पाकिस्तान में एक विदेशी नागरिक और उनके धर्म के कारण डॉक्टर की हत्या की गई।

    पाकिस्तान में अल्पसंख्यक समुदाय पर अत्याचार जारी, नाबालिग ईसाई युवती से 60 वर्षीय मुस्लिम ने जबरन की शादी

    नॉर्वे से वापस पाकिस्तान लौटे थे डॉक्टर

    IHRC के महासचिव नसीम मलिक, जो स्वीडन में रहते हैं, ने बिटर विंटर को बताया, 'डॉ अहमद का दिल मानवता से भरा था। वह नॉर्वे में एक सेवानिवृत्त डॉक्टर थे, जो अपने जीवन को जोखिम में डालकर अपने गाँव, गोत्रियाला के निवासियों की सेवा करने के लिए अपने मूल पाकिस्तान वापस लौट आए थे।

    पाकिस्तान में लिंचिंग सहित धर्म आधारित घृणा अपराध हमेशा होते रहते हैं। हाल ही में, पाकिस्तान में अहमदिया मुसलमानों के खिलाफ नफरत की एक और घटना हुई थी, जिसमें अज्ञात हमलावरों ने कराची में उनके मस्जिदों  को अपवित्र कर दिया था। इसका एक वीडियो भी ट्विटर पर काफी वायरल हो रहा था जिसमें हमलावर मस्जिदों को तोड़ते हुए नजर आ रहे है।

    पाकिस्तान में कोई भी नहीं सुरक्षित

    स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, हमलावर पाकिस्तान की इस्लामिक राजनीतिक पार्टी तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (टीएलपी) से थे। पाकिस्तान एक ऐसा देश बन गया है जहां अहमदिया मुसलमानों के लोगों को घृणास्पद भाषण और हिंसा सहित व्यापक उत्पीड़न का सामना करना पड़ता है।

    China: कोयला खदान धंसने से 50 लोग दबे, चीन ने आनन-फानन में बंद की तलाश

    Ukraine-Russia War: अमेरिका ने रूस पर लगाया नए सिरे से प्रतिबंध, यूक्रेन को देगा F-16 लड़ाकू विमान