Pakistan: ग्वादर में मौलाना की रिहाई के लिए महिलाओं का मार्च, चीन की गतिविधियों के विरोध में 1 साल आंदोलन जारी
Gwadar Women March ग्वादर में आंदोलन चीन को असीमित अधिकार दिए जाने और ग्वादर बंदरगाह व उसके नजदीक के समुद्र में गतिविधियां चलाने का अधिकार देने के विरोध में चल रहा है। महिलाओं का कहना है कि मौलाना को बेवजह गिरफ्तार किया गया है।