Move to Jagran APP

Video: भूकंप के तेज झटकों के बीच हिलने लगा न्यूजरूम, फिर भी लाइव खबर पढ़ता रहा पाकिस्तानी एंकर

Pakistan Earthquake पाकिस्तान में 21 मार्च की रात को आए तेज भूकंप के बावजूद एक न्यूज चैनल का एंकर लाइव खबर पढ़ता रहा। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।क्लिप को पाकिस्तान के एक पत्रकार इफ्तिखार फिरदौस ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर शेयर किया है।

By AgencyEdited By: Nidhi AvinashPublished: Wed, 22 Mar 2023 12:24 PM (IST)Updated: Wed, 22 Mar 2023 12:24 PM (IST)
Video: भूकंप के तेज झटकों के बीच हिलने लगा न्यूजरूम, फिर भी लाइव खबर पढ़ता रहा पाकिस्तानी एंकर
Video: भूकंप के तेज झटकों के बीच हिलने लगा न्यूजरूम, फिर भी लाइव खबर पढ़ता रहा पाकिस्तानी एंकर pic file- @IftikharFirdous

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। Pakistan Earthqauke: पाकिस्तान में 21 मार्च की रात को आए तेज भूकंप के बावजूद एक न्यूज चैनल का एंकर लाइव खबर पढ़ता रहा। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल क्लिप को पाकिस्तान के एक पत्रकार इफ्तिखार फिरदौस ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर शेयर किया है। ये क्लिप पेशावर के पश्तो भाषा के लोकल टीवी चैनल Mahshriq TV का है।

loksabha election banner

इस क्लिप में देखा जा सकता है कि भूकंप के तेज झटकों से पूरा न्यूज स्टूडियो हिल रहा है लेकिन इसकी कोई परवाह न करते हुए न्यूज एंकर दर्शकों को लाइव भूकंप की जानकारी देना जारी रखता है। कैमरे में एंकर के आसपास की चीजें हिलते हुए रिकॉर्ड हुई है और इसे लाइव टीवी पर देखा गया है।

वीडियो में देखिए एंकर की बहादुरी

39 सेकंड के इस वीडियो में एक न्यूज एंकर खबर पढ़ रहा होता है, तभी भूंकप के तेज झटके महसूस होते है। एंकर के पीछे का पूरा न्यूज रूम तेज झटकों के साथ हिल रहा होता है। इसमें सबसे खास बात यह रही कि इतने जोरदार झटकों के बावजूद एंकर बिना किसी घबराहट के और अपनी जान की कोई परवाह न करते हुए खबर लाइव पढ़ता रहता है।

वहीं, न्यूजरूम में मौजूद बाकी लोग अपनी जान बचाकर भागने लगते है। भूकंप के बाद ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा। लोग एंकर के बहादुरी और संयम की काफी तारीफ कर रहे हैं।

पाकिस्तान में अब तक हुई इतनी मौतें

21 मार्च को उत्तर भारत के साथ-साथ पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। यहां 6.8 की तीव्रता के साथ आए भूकंप में मरने वालों की संख्या नौ हो गई है जबकि 100 लोग अस्पताल में भर्ती हैं। बता दें कि यह आंकड़ा बढ़ भी सकता है। भूकंप का एपिसेंटर अफगानिस्तान के फैजाबाद से 133 किमी दूर दक्षिण पूर्व में था।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.