Move to Jagran APP

'नया भारत घर में घुसकर मारता है', UN में पाकिस्तान ने उठाया टारगेट किलिंग का मुद्दा; निज्जर हत्याकांड का भी किया जिक्र

संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के स्थायी राजदूत मुनीर अकरम (Pakistan UN envoy munir akram ) ने एक बार फिर भारत को निशाना बनाया। अकरम ने वैश्विक मंच पर शायद पहली बार स्वीकार किया कि नया भारत एक खतरनाक इकाई है। उन्होंने आरोप लगाया कि नया भारत आपके घर में आता है और आपको मार डालता है। नए भारत ने पाकिस्तान के अदंर भी टारगेट किलिंग की घटनाओं को अंजाम दिया।

By Agency Edited By: Nidhi Avinash Published: Wed, 22 May 2024 10:12 AM (IST)Updated: Wed, 22 May 2024 10:12 AM (IST)
UN में पाकिस्तान ने उठाया टारगेट किलिंग का मुद्दा (Image: ANI)

एएनआई, न्यूयॉर्क। संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान ने पहली बार ये स्वीकारा की नया भारत एक खतरनाक ईकाई है। UN के स्थायी राजदूत मुनीर अकरम ने वैश्विक मंच पर एक बार फिर भारत पर आरोप लगाया और कहा कि 'नया भारत आपके घर में आता है और आपको मार डालता है।'

अकरम ने पिछले दिनों अमेरिकी डेली में छपि रिपोर्ट के हवाले से यह बयान दिया। टारगेट किलिंग को लेकर भारत पर निशाना साधते हुए अकरम ने खालिस्तानी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि भारत सरकार विदेशी धरती पर रहने वाले राजनीतिक विरोधियों का खात्मा करने के लिए पाकिस्तान के अदंर भी इसी तरह की टारगेट किलिंग की घटनाओं को अंजाम देते है। 

पाकिस्तान ने UN में उठाया टारगेट किलिंग का मुद्दा

2 मई को महासभा को संबोधित करते हुए अकरम ने कहा कि 'पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने सुरक्षा परिषद, महासचिव और महासभा के अध्यक्ष को पाकिस्तान में टारगेट किलिंग के भारत के अभियान के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह आतंकवाद केवल पाकिस्तान तक सीमित नहीं है। यह कनाडा, अमेरिका और संभवतः अन्य देशों में भी इसका प्रयास जारी है।'

पीएम मोदी के भाषण का किया उल्लेख

संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के स्थायी प्रतिनिधि ने भारत पर आरोप लगाते हुए वाशिंगटन पोस्ट के हवाले से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक भाषण का भी उल्लेख किया। उन्होंने दावा किया कि 'पीएम मोदी ने ऐसा कहा था कि आज, भारत के दुश्मन भी जानते हैं कि यह मोदी है। यह नया भारत है। यह नया भारत आपके घर में घुसकर आपको मार डालता है।UN में पाकिस्तान ने आरोप लगाया कि नया भारत खतरनाक है, यह सुरक्षा नहीं, बल्कि असुरक्षा प्रदान करने वाला है।'

दरअसल, देश में चल रहे आम चुनावों के लिए प्रचार करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के बारे में एक महत्वपूर्ण टिप्पणी की थी। महाराष्ट्र के लातूर में एक चुनावी रैली में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि 'आज भारत डोजियर नहीं भेजता है। आज भारत आतंकवादियों को उनके ही घर में घुसकर मारता है।'

यह भी पढ़ें: Pakistan: लू की चपेट में पाकिस्तान, पंजाब में सभी स्कूल बंद; सरकार ने लोगों को घरों में रहने के लिए कहा

यह भी पढ़ें: Nigeria Attack: नाइजीरिया में बंदूकधारियों का आतंक, अंधाधुंध गोलीबारी में 40 लोगों का कत्ल; कई घर फूंके


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.