पाकिस्तान करेगा 2027 में शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन की मेजबानी, शहबाज शरीफ का एलान
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने घोषणा की है कि पाकिस्तान 2027 में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के अगले शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा। यह घोषणा उन्होंने रावलपिंडी में एक सड़क विकास परियोजना के उद्घाटन के दौरान की। चीन में हुए एससीओ सम्मेलन के लगभग दो सप्ताह बाद यह घोषणा हुई है जहाँ पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की गई थी।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने शुक्रवार को कहा कि पाकिस्तान 2027 में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के अगले शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा।
शहबाज ने यह घोषणा रावलपिंडी में एक सड़क विकास परियोजना के उद्घाटन के दौरान की। उन्होंने शिखर सम्मेलन की तारीख के बारे में नहीं बताया।
चीन में एससीओ सम्मेलन में हुई पाकिस्तान की किरकिरी
शहबाज ने मेजबानी की घोषणा तियानजिन, चीन में एससीओ शिखर सम्मेलन के लगभग दो सप्ताह बाद की है। तियानजिन सम्मेलन में एससीओ सदस्य देशों ने घोषणापत्र में पहलगाम आतंकी हमले की भी कड़ी निंदा की तथा भारत के इस रुख से सहमति जताई कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में दोहरे मानदंड अस्वीकार्य हैं। अप्रैल में पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए थे।
समूह ने पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में खुजदार और जाफर एक्सप्रेस पर हुए आतंकवादी हमलों की भी निंदा की।
पाकिस्तान ने पिछली बार 2024 में सरकार प्रमुखों की परिषद के शिखर सम्मेलन के लिए एससीओ की मेजबानी की थी, जहां शरीफ ने क्षेत्र की कनेक्टिविटी की सामूहिक क्षमता में निवेश करने का आह्वान किया था।
2001 में हुई थी एससीओ स्थापना
जून 2001 में शंघाई में स्थापित एससीओ छह संस्थापक सदस्यों से बढ़कर 26 देशों का परिवार बन गया है, जिसमें 10 सदस्य, दो पर्यवेक्षक और 14 वार्ता साझेदार शामिल हैं, जो एशिया, यूरोप और अफ्रीका में फैले हुए हैं।
(न्यूज एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)
यह भी पढ़ें- चीन में पीएम मोदी, पुतिन और चिनफिंग की तिकड़ी ने दुनिया में मचाई हलचल, रूसी विदेश मंत्री ने कही ये बात
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।