Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान: सुप्रीम कोर्ट के अधिकार में कटौती वाली याचिका पर अब पूर्ण पीठ करेगी सुनवाई, 15 जज शामिल

    By AgencyEdited By: Mohd Faisal
    Updated: Tue, 19 Sep 2023 06:49 AM (IST)

    पाकिस्तान के नए प्रधान न्यायाधीश (सीजेपी) काजी फाएज इसा ने सोमवार को अपना कामकाज संभालते ही सुप्रीम कोर्ट (अभ्यास एवं प्रक्रिया) अधिनियम 2023 को चुनौती देने वाली नौ याचिकाओं की सुनवाई के लिए पूर्ण पीठ का गठन कर दिया। सुप्रीम कोर्ट के सभी 15 न्यायाधीश इस पीठ में शामिल हैं। पाकिस्तान के इतिहास में पहली बार मामलों की सुनवाई का लाइव प्रसारण शुरू हुआ।

    Hero Image
    पाकिस्तान: सुप्रीम कोर्ट के अधिकार में कटौती वाली याचिका पर अब पूर्ण पीठ करेगी सुनवाई, 15 जज शामिल (फाइल फोटो)

    इस्लामाबाद, एएनआई। पाकिस्तान के नए प्रधान न्यायाधीश (सीजेपी) काजी फाएज इसा ने सोमवार को अपना कामकाज संभालते ही सुप्रीम कोर्ट (अभ्यास एवं प्रक्रिया) अधिनियम 2023 को चुनौती देने वाली नौ याचिकाओं की सुनवाई के लिए पूर्ण पीठ का गठन कर दिया। सुप्रीम कोर्ट के सभी 15 न्यायाधीश इस पीठ में शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहली बार हुआ सुनवाई का लाइव प्रसारण

    पाकिस्तान के इतिहास में पहली बार मामलों की सुनवाई का लाइव प्रसारण शुरू हुआ। संवैधानिक मामलों पर सुनवाई के लिए तीन वरिष्ठ न्यायाधीशों की समिति द्वारा पीठों का गठन किया जाना अनिवार्य है। बताते चलें कि शहबाज शरीफ की अगुआई वाली पिछली सरकार ने इस कानून के माध्यम से चीफ जस्टिस ऑफ पाकिस्तान को स्वत: संज्ञान से नोटिस जारी करने वाले व्यक्तिगत अधिकार से वंचित कर दिया था। पूर्व सीजेपी उमर अता बांदियाल की अध्यक्षता वाली आठ न्यायाधीशों की पीठ ने अधिनियम को निलंबित कर दिया था।

    साइफर मामले में इमरान की जमानत याचिका पर एफआईए को नोटिस

    इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की जमानत याचिका पर संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) को नोटिस जारी किया है। इमरान ने सरकारी गोपनीयता भंग करने से संबंधित मामले में जमानत याचिका दाखिल कराई है। 13 सितंबर को विशेष कोर्ट ने साइफर मामले में इमरान और पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी की हिरासत 26 सितंबर तक बढ़ा दी थी।

    यह भी पढ़ें- Anju Pakistan: 3 महीने में उतरा प्यार का बुखार, अंजू को आई अपने बच्चों की याद; पाकिस्तान से लौटेगी भारत

    परवेज इलाही जेल भेजे गए

    पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी परवेज इलाही रविवार को रावलपिंडी स्थित अदियाला जेल स्थानांतरित कर दिए गए। इससे पहले एक न्यायिक दंडाधिकारी ने उन्हें लाहौर मास्टर प्लान 2050 में भ्रष्टाचार के आरोपों से मुक्त कर दिया था।

    शेख राशिद ने अपनी गिरफ्तारी को चुनौती दी

    पूर्व मंत्री शेख राशिद ने अपनी गिरफ्तारी को चुनौती दी अवामी मुस्लिम लीग के प्रमुख और पूर्व गृह मंत्री शेख राशिद ने लाहौर हाई कोर्ट में अपनी गिरफ्तारी को चुनौती दी है। याचिकाकर्ता के अनुसार, पंजाब पुलिस ने बिना वारंट के ही उन्हें जबरन गिरफ्तार कर अज्ञात स्थान पर रखा है। लाहौर उच्च न्यायालय से शेख राशिद को अदालत में पेश करने का आदेश देने की मांग की गई है।

    यह भी पढ़ें- Pakistan: पाकिस्तान के पेशावर में कुरान की बेअदबी के दोषी को उम्रकैद, पांच साल पहले दर्ज हुई थी FIR