Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान ने भारतीय गानों के प्रसारण को रोका, यूएनएससी को उम्मीद भारत-पाक के बीच तनाव कम होगा

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Fri, 02 May 2025 02:58 AM (IST)

    पाकिस्तान ब्रॉडकास्टर्स एसोसिएशन (पीबीए) के महासचिव शकील मसूद ने कहा कि पीबीए ने देशभर में पाकिस्तानी एफएम रेडियो स्टेशनों पर भारतीय गानों के प्रसारण को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया है। पाकिस्तानियों के बीच भारतीय गाने खासतौर पर लता मंगेशकर मोहम्मद रफी किशोर कुमार और मुकेश जैसे महान गायकों के गाने काफी लोकप्रिय हैं। इनके गानों का यहां के एफएम रेडियो स्टेशन प्रतिदिन प्रसारण करते थे।

    Hero Image
    पाकिस्तान ने भारतीय गानों के प्रसारण को रोका (फोटो- जागरण)

     पीटीआई, लाहौर। भारत के साथ बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान ने अपने यहां भारतीय गानों के प्रसारण पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसके बाद पाकिस्तानी एफएम रेडियो स्टेशनों ने गुरुवार को भारतीय गानों का प्रसारण रोक दिया।

    भारतीय गानों के प्रसारण को तत्काल प्रभाव से बंद

    पाकिस्तान ब्रॉडकास्टर्स एसोसिएशन (पीबीए) के महासचिव शकील मसूद ने कहा, 'पीबीए ने देशभर में पाकिस्तानी एफएम रेडियो स्टेशनों पर भारतीय गानों के प्रसारण को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया है।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तानियों के बीच भारतीय गाने खासतौर पर लता मंगेशकर, मोहम्मद रफी, किशोर कुमार और मुकेश जैसे महान गायकों के गाने काफी लोकप्रिय हैं। इनके गानों का यहां के एफएम रेडियो स्टेशन प्रतिदिन प्रसारण करते थे।

    पाकिस्तानी सूचना मंत्री अता तरार ने कहा कि पाकिस्तानी एफएम स्टेशनों पर भारतीय गानों के प्रसारण पर प्रतिबंध लगाए जाने से जाहिर होता है कि हम सभी एकजुट हैं।

    यूएनएससी को उम्मीद, भारत-पाक के बीच तनाव कम होगा

    पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) के अध्यक्ष इवेंजेलोस सेकेरिस ने गुरुवार को कहा कि परिषद इस मामले पर विचार करेगी और यदि अनुरोध किया जाता है तो स्थिति पर चर्चा कर सकती है।

    साथ ही कहा कि हम आशा करते हैं कि दोनों देशों के बीच तनाव कम होगा। यूएन में ग्रीस के स्थायी प्रतिनिधि सेकेरिस ने कहा कि परिषद ने हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए जघन्य आतंकी हमले की निंदा करते हुए एक प्रेस बयान जारी किया था और अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाने का आह्वान किया था।

    यूएनएससी ने कही ये बात

    उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से हम स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं और निश्चित रूप से मामले पर विचार करेंगे। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के किसी भी कृत्य की कड़ी निंदा की जाती है।