Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंगाल पाकिस्तान ने फिर IMF के सामने फैलाया हाथ, मांग रहा 1.3 अरब डॉलर की मदद; 9 मई को होगा फैसला

    Updated: Tue, 29 Apr 2025 06:38 PM (IST)

    पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति बेहद खराब है और वह एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) से मदद मांग रहा है। पाकिस्तान ने IMF से 1.3 अरब डॉलर की मदद मांगी है। IMF का कार्यकारी बोर्ड 9 मई को पाकिस्तान के आर्थिक कार्यक्रमों की समीक्षा करेगा और इस दौरान जलवायु परिवर्तन ऋण कार्यक्रम के तहत 1.3 बिलियन अमेरिकी डॉलर की नई व्यवस्था पर भी चर्चा होगी।

    Hero Image
    पाकिस्तान के कार्यक्रमों पर चर्चा के लिए आईएमएफ बोर्ड की बैठक 9 मई को होगी। (फोटो- रॉयटर्स)

    पीटीआई, इस्लामाबाद। पाकिस्तान के लिए आगामी 9 मई की तारीख खास मानी जा रही है। दरअसल, अंतरराष्ट्रीयय मुद्रा कोष का कार्यकारी बोर्ड 9 मई को पाकिस्तान के आर्थिक कार्यक्रमों के रिव्यू के लिए बैठक करेगा।

    9 मई को अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की कार्यकारी बोर्ड की बैठक में जलवायु परिवर्तन ऋण कार्यक्रम के तहत 1.3 बिलियन अमेरिकी डॉलर की नई व्यवस्था के लिए पाकिस्तान के कर्मचारी-स्तरीय समझौते पर चर्चा की जाएगी।

    वहीं, वर्तमान में चल रहे 7 बिलियन अमेरिकी डॉलर के बेलआउट पैकेज का पहला रिव्यू भी इसी दौरान होना है। इसको लेकर पाकिस्तान तैयारियों में लग गया है।

    पाकिस्तानी वित्त मंत्री ने की थी अमेरिका की यात्रा

    समाचार एजेंसी पीटीआई ने डॉन के हवाले से मंगलवार को बताया कि वैश्विक ऋणदाता ने घोषणा की है कि यह विस्तारित निधि सुविधा (EFF) के तहत विस्तारित व्यवस्था के तहत पहली समीक्षा होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले पाकिस्तान के वित्त मंत्री मुहम्मद औरंगजेब ने वाशिंगटन की अपनी यात्रा के दौरान कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) का कार्यकारी बोर्ड मई की शुरुआत में इसे मंजूरी दे देगा।

    IMF के साथ पाकिस्तान ने की 7 अरब डॉलर की डील

    जुलाई 2024 में पाकिस्तान ने IMF के साथ 7 अरब डॉलर की डील की थी। इस डील को ध्यान में रखते हुए 37 महीनों में कुल छह समीक्षाएं होनी हैं। इसके तहत आगामी 9 मई को इसका रिव्यू होना है। माना जा रहा है कि अगर इस बैठक में इसको मंजूरी मिलती है तो पाकिस्तान को 1 अरब अमेरिकी डॉलर की किश्त भी दी जाएगी।

    जैसे ही बोर्ड की अनुमति मिलती है उसके बाद इस कार्यक्रम के तहत 1 बिलियन अमेरिकी डॉलर की किश्त का वितरण शुरू हो जाएगा। बता दें आईएमएफ (IMF) कार्यक्रम ने पाकिस्तान की नाजुक अर्थव्यवस्था को स्थिर करने और बाजार का विश्वास बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

    यह भी पढ़ें: Pahalgam Terror Attack: पीएम आवास पर हाई लेवल मीटिंग जारी, बैठक में अजीत डोभाल और तीनों सेनाओं के प्रमुख मौजूद

    यह भी पढ़ें: भारतीय सेना ने नाकाम की पाक की नापाक हरकत, हाइब्रिड वारफेयर के 4 अटैक किए फेल