Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pakistan: शहबाज सरकार ने पाकिस्तान की जनता को दिया बड़ा झटका, डीजल के दामों में हुई 8.95 रुपये की वृद्धि; जानें ताजा रेट

    By Mohd FaisalEdited By:
    Updated: Mon, 01 Aug 2022 08:19 AM (IST)

    Pakistan में डीजल की कीमतों में भारी इजाफा किया गया है। शहबाज सरकार ने डीजल की कीमतों में 8.95 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की है। इस फैसले के बाद पाकिस्तान को जनता को गाड़ी में डीजल भरवाने के लिए अपनी जेब और ढीली करनी पड़ेगी।

    Hero Image
    Pakistan में डीजल के दामों में हुई वृद्धि (फोटो एएनआइ)

    इस्लामाबाद, एजेंसी। Diesel Price in Pakistan- अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोलियम की कीमतों में उतार-चढ़ाव क बीच पाकिस्तान की शहबाज सरकार ने एक बार फिर देश की जनता को बड़ा झटका दिया है। पाकिस्तान सरकार ने रविवार को डीजल की कीमतों में 8.95 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की है। डान की रिपोर्ट के अनुसार, देश में डीजल की कीमतों में 8.95 रुपये प्रति लीटर का इजाफा हुआ है। हालांकि, पेट्रोल की कीमतों में 3.05 रुपये प्रति लीटर की कमी हुई है। पेट्रोल-डीजल के नए रेट सोमवार से देश में लागू होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान के वित्त मंत्री मिफ्ता इस्माइल ने दी जानकारी

    पाकिस्तान के वित्त मंत्री मिफ्ता इस्माइल ने ट्वीट कर पेट्रोल-डीजल की कीमतों के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि सरकार ने पेट्रोल की कीमत में 3.05 रुपये प्रति लीटर की कमी की है। जबकि डीजल की कीमत में 8.95 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। इसी तरह केरोसिन की कीमत में 4.62 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की गई है। जबकि हल्के डीजल तेल (एलडीओ) की कीमत में 0.12 रुपये प्रति लीटर की कमी की गई है।

    200 के पार पहुंची पाकिस्तान में पेट्रोल-डीजल की कीमतें

    बता दें कि पाकिस्तान में पेट्रोल की संशोधित कीमतें 227.19 रुपये हो गई है। जबकि डीजल की कीमत 244.95 रुपये है। इसके अलावा मिट्टी के तेल की कीमत 201.07 रुपये और हल्के डीजल तेल की कीमत 191.32 रुपये हैं। पाकिस्तान के वित्त विभाग के एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि सरकार ने अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोलियम की कीमतों में उतार-चढ़ाव और विनिमय दर भिन्नता के प्रभाव को पारित करने के लिए पेट्रोलियम उत्पादों की मौजूदा कीमतों को संशोधित करने का निर्णय लिया है।

    14 जुलाई को पेट्रोल और डीजल की कीमतें हुई थी कम

    डान के अनुसार, 14 जुलाई को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में तेजी से गिरावट के कारण पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 18.50 रुपये और 40.54 रुपये प्रति लीटर की कमी की घोषणा की थी। अप्रैल के दूसरे सप्ताह में सत्ता में आने के बाद पीएमएलएन के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार ने पहली बार पेट्रोलियम कीमतों में कमी की थी।

    पाकिस्तान में लगातार बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम

    पीएम शहबाज ने कहा था कि सरकार ने सत्ता में आने के बाद पेट्रोल की कीमतों में वृद्धि की थी, क्योंकि विदेशी मुद्रा भंडार में कमी और वैश्विक बाजारों में उच्च कीमतों के कारण उसके पास कोई अन्य विकल्प नहीं था। 26 मई से 1 जुलाई के बीच देश में पेट्रोल की कीमत में 66 प्रतिशत या 99 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हुई थी, जबकि एचएसडी की कीमत 26 मई से 92 प्रतिशत बढ़कर 144.15 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 132.39 रुपये प्रति लीटर हो गई थी।