Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pakistan Road Accident: पाकिस्तान में वाहन और मोटरसाइकिल के बीच टक्कर से भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत

    By Agency Edited By: Sonu Gupta
    Updated: Tue, 18 Jun 2024 06:20 PM (IST)

    पाकिस्तान के शेखूपुरा में सोमवार देर रात एक वाहन और मोटरसाइकिल के बीच टक्कर से भीषण हादसा हो गया। इस हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत पर ही मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब परिवार के सदस्य बकरीद ईद मनाने अमर साधु से लाहौर के गुज्जर पुरा इलाके में अपने रिश्तेदारों के साथ यात्रा कर रहे थे।

    Hero Image
    पाकिस्तान में वाहन और मोटरसाइकिल के बीच टक्कर से भीषण सड़क हादसा। प्रतीकात्मक फोटो।

    एएनआई, इस्लामाबाद। पाकिस्तान के शेखूपुरा में सोमवार देर रात एक वाहन और मोटरसाइकिल के बीच टक्कर से भीषण हादसा हो गया। इस हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत पर ही मौत हो गई। समाचार एजेंसी एएनआई ने एआरवाई न्यूज के हवाले से यह जानकारी दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बकरीद ईद मनाने जा रहा था परिवार

    बचाव अधिकारियों के मुताबिक, भीषण हादसे के पीछे के कारण वाहन का तेज रफ्तार होना बताया जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, यह हादसा उस समय हुआ जब परिवार के सदस्य बकरीद ईद मनाने अमर साधु से लाहौर के गुज्जर पुरा इलाके में अपने रिश्तेदारों के साथ यात्रा कर रहे थे। वहीं, इस दुर्घटना के की सूचना मिलने के बाद आपातकालीन और पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों के मुताबिक, घायलों का इलाज किया जा रहा है।

    वहीं, एक अन्य घटना में खैरपुर में एक ट्रक के पलट जाने से कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गए।

    यह भी पढ़ेंः

    Himanta Biswa Sarma Cabinet: अब स्वास्थ्य विभाग का जिम्मा भी संभालेंगे हिमंत बिस्वा सरमा, पढ़ें फेरबदल के बाद किसको मिला कौन सा मंत्रालय?