Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एफएटीएफ की ग्रे सूची से निकलने को छटपटा रहा पाकिस्‍तान, जानें- कब से है इस सूची में शामिल

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Sun, 06 Jun 2021 02:12 PM (IST)

    पाकिस्‍तान लगातार तीन वर्षों से एफएटीएफ की ग्रे सूची में शामिल है। जून 2018 में पहली उसको इस सूची में शामिल किया गया था। उस वक्‍त से अब तक पाकिस्‍तान इस संस्‍था के बताए बिंदुओं को पूरा नहीं कर सका है।

    Hero Image
    जून 2018 में पहली बार पाकिस्‍तान को एफएटीएफ ने ग्रे सूची में डाला था।

    इस्‍लामाबाद (एजेंसियां)। आतंकियों का वित्‍तीय तौर पर पोषण करने वाला पाकिस्‍तान तीन वर्ष पहले जून 2018 में फाइनेंशियल एक्‍शन टास्‍क फोर्स (वित्तीय कार्रवाई कार्य बल) द्वारा ग्रे सूची में डाला गया था। तीन वर्ष बाद भी पाकिस्‍तान इसी सूची में बरकरार है। पाकिस्‍तान की कोशिश जहां इस निगरानी सूची से निकलने की है, वहीं कई देशों की कोशिश है कि पाकिस्‍तान द्वारा आतंकियों को पोषण किए जाने के खिलाफ उसको काली सूची में डाला जाए। आपको बता दें कि पाकिस्‍तान एशिया प्रशांत ग्रुप का सदस्‍य है। ये एफएटीएफ की क्षेत्रीय शाखा है। हाल ही में इसकी बैठक में पाकिस्‍तान का इनहैंस्‍ड फालोअप का दर्जा बरकरार रखे जाने की सिफारिश की है। इसके बाद ये काफी हद तक साफ हो गया है कि पाकिस्‍तान फिलहाल कुछ और माह या साल तक इसी ग्रे सूची में बना रहेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एपीजी की बैठक में ये माना है कि पाकिस्‍तान न सिर्फ आतंकी गतिविधियों पर लगाम लगाने में नाकामयाब रहा है बल्कि आर्थिक अपराधों को रोकने के लिए भी वो इतने वर्षों में कोई प्रभावी तंत्र विकसित नहीं कर पाया है। ऐसे में पाकिस्‍तान की कथनी और करनी में अंतर भी साफतौर पर दिखाई दे रहा है। एपीजी ने पाकिस्‍तान को जिन 40 बिंदुओं पर काम करके आतंकियों पर लगाम लगाने को कहा था उसको पूरा करने में वो पूरी तरह से विफल साबित हो रहा है। एपीजी ने इस संबंध में जारी अपनी दूसरी रिपोर्ट में कहा है कि पाकिस्‍तान ने केवल पांच मामलों में अब तक अनुपालन किया है जबकि एपीजी के 15 बिंदुओं पर वो अभी काम ही कर रहा है जबकि एक बिंदु पर तो न के ही बराबर काम हुआ है। इस संस्‍था ने पाकिस्‍तान का इन बिंदुओं पर दोबारा मूल्‍यांकन किया था।

    पाकिस्‍तान के अखबार द डॉन के मुताबिक सरकार एपीजी की बताई 7 सिफारिशों को पूरा कर चुका है जबकि 24 पर अभी काम चल रहा है। वहीं दो बिंदुओं पर अभी कुछ भी नहीं हुआ है। अखबार के मुताबिक पाकिस्‍तान एपीजी की 40 सिफारिशों में से 31 पर फिलहाल काम कर रहा है। हालांकि इन बिंदुओं के बारे में पाकिस्‍तान को अक्‍टूबर 2020 तक अपनी रिपोर्ट सौंपनी थी। अखबार का कहना है कि हो सकता है कि संस्‍था की आने वाली बैठक में इन रिपोर्ट पर विचार किया जाए। देश के ऊर्जा मंत्री हम्माद अजहर का कहना है कि पाकिस्‍तान के इस बाबत किए गए प्रयास ये साबित करते सरकार इस तरफ ईमानदारी से काम कर रही है। उन्‍होंने संस्‍था द्वारा पाकिस्‍तान का दोबारा मूल्‍यांकन किए जाने पर भी खुशी जताई है।

    comedy show banner
    comedy show banner