अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच अब आतंकी संगठन टीटीपी को लेकर छिड़ी जुबानी जंग
आतंकी संगठन तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान की अफगानिस्तान में मौजूदगी अब एक बहस का मुद्दा बन गई है। इसको लेकर पाकिस्तान और अफगानिसतान अब आमने सामने आ गए हैं। इसकी शुरुआत पाकिस्तान के आंतरिक मंत्री शेख राशिद ने की थी।

इस्लामाबाद (रॉयटर्स)। पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच जुबानी जंग थमने का नाम नहीं ले रही है। दोनों के बीच ताजा मामला आतंकी संगठन तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान को लेकर सामने आया है। अफगानिस्तान के विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान के उस बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है जिसमें ये कहते हुए उम्मीद जताई गई थी कि तालिबान अफगानिस्तान से टीटीपी को ऑपरेट करने की इजाजत नहीं देगा। अफगानिस्तान के विदेश मंत्रालय ने साफ किया है कि अफगानिस्तान में टीटीपी काकोई वजूद ही नहीं है। बयान में ये भी कहा गया है कि अफगानिस्तान से कोई आतंकी संगठन ऑपरेट नहीं करता है।
अपने बयान में अफगानिस्तान ने कहा है कि वो इस तरह के सभी आतंकी संगठनों को अपने और इस क्षेत्र की सुरक्षा और शांति के लिए बड़ा खतरा मानता है। अफगान सरकार किसी भी दूसरे आतंकी संगठन की तरह ही इस संगठन से भी लड़ती आई है। अपने बयान में अफगानिस्तान ने ये भी कहा कि वो चाहता है कि दुनिया के सभी देश खासतौर पर पाकिस्तान बिना भेदभाव के आतंकी संगठनों पर लगाम लगाने का काम पूरी इमानदारी से करें।
अफगानिस्तान से आए इस बयान के बाद पाकिस्तान ने भी तुरंत तीखी प्रतिक्रिया दी है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जाहिद हाफिज चौधरी ने कहा कि टीटीपी लगातार अफगानिस्तान की जमीन से ही उनके यहां पर हमला कर रहा है। पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र मॉनिटरिंग टीम की जून 2021 में आई उस रिपोर्ट का भी जिक्र किया है जिसमें कहा गया है कि ये संगठन पाकिस्तान से लगती अफगानिस्तान की सीमा से ऑपरेट करता है। अपने बयान में पाकिस्तान ने कहा है कि अफगानिस्तान संयुक्त राष्ट्र के पेश किए गए तथ्यों को छिपाने की कोशिश कर रहा है कि अफगानिस्तान में टीटीपी के करीब 5 हजार लड़ाके मौजूद हैं।
आपको बता दें कि अफगानिस्तान में टीटीपी की मौजूदगी का मुद्दा पाकिस्तान के आंतरिक मंत्री शेख राशिद ने शुरू किया था। उन्होंने रेडियो पाकिस्तान पर कहा था कि वो उम्मीद करते हैं कि तालिबान टीटीपी को अफगानिस्तान से ऑपरेट करने की इजाजत नहीं देगा। इसके बाद अफगानिस्तान ने अपनी प्रतिक्रिया दी थी जिस पर बाद में पाकिस्तान ने तीखा बयान दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।