Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pakistan Refugees: पाकिस्तान में कल से निकाले जाएंगे 17 लाख अफगान शरणार्थी, सरकार ने दिया था अल्टीमेटम

    By Jagran NewsEdited By: Abhinav Atrey
    Updated: Mon, 30 Oct 2023 07:13 PM (IST)

    पाकिस्तान में अवैध रूप से रह रहे करीब 17 लाख अफगान नागरिकों समेत सभी शरणार्थियों के लिए स्वैच्छिक रूप से बाहर चले जाने की समय सीमा मंगलवार (31 अक्टूबर) को समाप्त हो रही है। ऐसे लोगों को बुधवार से देश से बाहर किया जाएगा। पाकिस्तान सरकार ने ऐसे सभी विदेशी नागरिकों को 31 अक्टूबर तक देश छोड़ने को कहा था।

    Hero Image
    पाकिस्तान में अवैध रूप से रह रहे करीब 17 लाख अफगान नागरिक

    जागरण न्यूज नेटवर्क, इस्लामाबाद। पाकिस्तान में अवैध रूप से रह रहे करीब 17 लाख अफगान नागरिकों समेत सभी शरणार्थियों के लिए स्वैच्छिक रूप से बाहर चले जाने की समय सीमा मंगलवार (31 अक्टूबर) को समाप्त हो रही है। ऐसे लोगों को बुधवार से देश से बाहर किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक्सप्रेस ट्रिब्यून समाचार पत्र के अनुसार, पाकिस्तान ने ऐसे सभी विदेशी नागरिकों को 31 अक्टूबर तक देश छोड़ने को कहा था। कार्यवाहक गृह मंत्री सरफराज बुगती ने सोमवार (30 अक्टूबर) को कहा कि जिन लोगों ने स्वैच्छिक रूप से देश नहीं छोड़ा है उन्हें कार्यवाहक सरकार चरणबद्ध तरीके से निष्कासित करेगी।

    एक नवंबर के बाद अवैध शरणार्थियों को निकालने का काम

    उन्होंने कहा, 'एक नवंबर के बाद सरकार चरणबद्ध तरीके से अवैध शरणार्थियों को निकालने का काम शुरू कर देगी।' कार्यवाहक गृह मंत्री ने पिछले तीन दिन के दौरान 20,000 से ज्यादा अवैध विदेशियों के स्वैच्छिक रूप से पाकिस्तान छोड़ने की पुष्टि की।

    प्रांतीय सरकारें इस अभियान में सक्रिय भूमिका निभाएंगी

    सरफराज बुगती ने कहा कि सभी प्रांतीय सरकारें इस अभियान में सक्रिय भूमिका निभाएंगी। पहले चरण में ऐसे लोगों को डिपोर्ट किया जाएगा, जिनके पास यात्रा दस्तावेज नहीं हैं। पाकिस्तान में वर्षों से रह रहे अवैध शरणार्थियों को अस्थायी केंद्रों में रखा जाएगा।

    ये भी पढ़ें: पाकिस्तान में राजनीतिक और आर्थिक अस्थिरता बढ़ने का खतरा, अफगानिस्तान से आ रहे आतंकवादियों ने भी बढ़ाई परेशानी