Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pakistan ने फिर से खोला तोरखाम बॉर्डर, आतंकी गतिविधियों के चलते किया गया था बंद

    By Jagran NewsEdited By: Preeti Gupta
    Updated: Sat, 25 Feb 2023 02:31 PM (IST)

    पाकिस्तान ने आज तोरखाम बॉर्डर को फिर से खोल दिया है। सीमा खुलने से फंसे 7000 ट्रकों की फिर से आवाजाही शुरू हो गई है। तोरखाम क्रॉसिंग बॉर्डर पाकिस्तान के लिए एक महत्वपूर्ण व्यापारिक मार्ग है। (फाइल फोटो)

    Hero Image
    Pakistan ने फिर से खोला तोरखाम बॉर्डर, कल किया गया था बंद

    पेशावर, पीटीआई। पाकिस्तान ने आज तोरखाम बॉर्डर को फिर से खोल दिया है। सीमा खुलने से फंसे 7000 ट्रकों की फिर से आवाजाही शुरू हो गई है। आतंकी संगठन टीटीपी के हमलों के चलते पाकिस्तान और अफगानिस्तान के संबंध ठीक नहीं चल रहे थे जिसके चलते बीते दिन अफगानिस्तान के द्वारा सीमा को बंद कर दिया था। इस वजह से तोरखाम सीमा व्यापार मार्ग पर खाद्य पदार्थों से लदे 7000 ट्रक फंस गए थे। तोरखाम क्रॉसिंग बॉर्डर पाकिस्तान के लिए एक महत्वपूर्ण व्यापारिक मार्ग है। यह पाकिस्तान के लिए मध्य एशियाई देशों के लिए एक व्यापार के लिए जोड़ने वाला रास्ता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तालिबान आतंकवादियों के आरोप में बंद किया गया था तोरखाम

    बीते दिन तोरखान को अफगान तालिबान द्वारा बंद कर दिया गया था। जब इस्लामाबाद ने काबुल पर पाकिस्तान के तालिबान आतंकवादियों को पनाहगाह मुहैया कराने का आरोप लगाया, जिनके सीमा पार हमलों से देश में हिंसा बढ़ी है। इससे पहले, पाकिस्तान सरकार ने केवल पैदल यात्रियों के लिए तोरखम सीमा को फिर से खोला था। जबकि सब्जियों, पोल्ट्री और अंडे जैसे खराब होने वाले सामानों से भरे 7,000 ट्रक फंसे हुए थे।

    जिया-उल-हक सरहदी ने दी थी सीमा खुलने की जानकारी

    पाकिस्तान-अफगानिस्तान संयुक्त वाणिज्य एवं उद्योग मंडल (पीएजेसीसीआई) के निदेशक जिया-उल-हक सरहदी ने कहा कि पाकिस्तान की ओर से तोरखाम सीमा खोल दी गई है और कार्गो समेत सभी वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है। उन्होंने पहले कहा था कि अगर पाकिस्तानी सरकार ने गेट नहीं खोला तो सीमा बंद होने से निर्यातकों और व्यापारियों को भारी नुकसान होगा।

    यह भी पढ़े-Russia-Ukraine War: यूक्रेन को 130 मिलियन डॉलर की अतिरिक्त सहायता देगा दक्षिण कोरिया

    तोरखाम सीमा बंद रहने कारोबारियों को होगा नुकसान

    अफगान पक्ष ने गुरुवार को गेट खोला, लेकिन यह पाकिस्तानी पक्ष से बंद रहा, जिससे कारोबारियों और पाकिस्तान-अफगानिस्तान व्यापार के अन्य हितधारकों के बीच चिंता पैदा हुई। जिया ने कहा कि सीमा बंद होने से न केवल राष्ट्रीय खजाने को लाखों रुपये का नुकसान हो रहा है बल्कि अफगान लोगों के लिए भी कई समस्याएं पैदा हो रही हैं जो यहां इलाज के लिए आना चाहते हैं।

    यह भी पढ़े- अफगानिस्तान-पाक के बीच तोरखम सीमा खुलने के 1 दिन बाद फिर बंद, 5 दिन से फंसे हैं फल, सब्जियों से लदे 7000 ट्रक