Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बारिश-तूफान ने तोड़ दी पाकिस्तान की कमर, सड़कों पर जमा पानी और पावर सप्लाई ठप; 20 लोगों की हुई मौत

    Updated: Sun, 25 May 2025 05:00 PM (IST)

    पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में तेज आंधी और बारिश से भारी तबाही हुई जिसमें 20 लोगों की मौत हो गई और 150 घायल हो गए। तेज आंधी-बारिश के कारण कई घरों के ढहने बिजली गुल होने और इंफ्रास्ट्रक्चर को नुकसान पहुंचने की खबरें हैं। तूफान के चलते सड़क और एयर ट्रैफिक भी प्रभावित हुआ।

    Hero Image
    पाकिस्तान में सड़क और एयर ट्रैफिक पूरी तरह से ठप पड़ गए (फोटो: रॉ़यटर्स/फाइल)

    पीटीआई, लाहौर। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में शनिवार शाम चली तेज आंधी और भयंकर बारिश ने 20 लोगों की जान ले ली। इसमें करीब 150 लोग भी घायल हो गए। तूफान कितना तेज था, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सड़क और एयर ट्रैफिक पूरी तरह से ठप पड़ गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तूफान में इंफ्रास्ट्रक्चर को तो नुकसान पहुंचाया ही, बल्कि कई इलाकों की बिजली भी गुल हो गई। अधिकारियों ने कहा कि ज्यादातर मौतें जर्जर घरों के ढहने या गिरे हुए बिलबोर्ड के नीचे दबने के कारण हुईं। मरने वाले लोगों में बच्चे भी शामिल हैं।

    तूफान में मचाई भयंकर तबाही

    तेज हवाओं और ओलों का असर पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद और खैबर पख्तूनवा में भी देखने को मिला। फसलों और पावर लाइन को काफी नुकसान पहुंचा। हालांकि यहां से किसी मौत की खबर नहीं आई।

    भारी बारिश के साथ आए तूफान के कारण कई निचले इलाकों में पानी जमा हो गया और कई जगहों पर पेड़ गिर गए। कराची से लाहौर जा रहा एक निजी एयरलाइन के विमान FL-842 को भयानक टर्बुलेंस का सामना करना पड़ा। सोशल मीडिया पर इसके कई वीडियो वायरल हो रहे हैं।

    पंजाब की डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी के मुताबिक, लाहौर और झेलम में 3-3 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा सियालकोट में 2 और मुजफ्फरगढ़ में 2 लोगों की मौत हुई। वहीं शेखपुरा, ननकाना साहिब, अटक, मुल्तान, राजनपुर, हाफिजाबाद, मियांवली, झंग गुजरांवाला और लय्याह में एक-एक मौतें हुईं।

    यह भी पढ़ें: पाकिस्तान को नहीं मिल रही भारत के फैसले की काट, अब बांध परियोजनाओं में तेजी लाने की तैयारी