Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pakistan: इमरान खान पर हमले के मामले में PTI आज सुप्रीम कोर्ट में दायर करेगी याचिका, नई FIR की उठाएगी मांग

    Pakistan Politicsपाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) आज सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर हुए हमले के मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की मांग करेगी। बता दें कि इमरान खान पर एक रैली के दौरान हमला हुआ था।

    By AgencyEdited By: Mohd FaisalUpdated: Mon, 14 Nov 2022 03:08 AM (IST)
    Hero Image
    पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (फाइल फोटो)

    इस्लामाबाद, एजेंसी। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर करेगी। जिसमें पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर हुए हमले के मामले में एक नई FIR को दर्ज करने की मांग करेगी। बता दें कि वजीराबाद में पूर्व पीएम इमरान खान पर गोली चलाई गई थी। इस हमले में इमरान खान घायल हो गए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीटीआई आज दाखिल करेगी SC में याचिका

    पीटीआई नेता फवाद चौधरी ने कहा कि ये याचिका सोमवार को सुप्रीम कोर्ट के पेशावर रजिस्ट्री में दायर की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह याचिका पार्टी के सभी प्रांतीय और राष्ट्रीय सांसदों की ओर से दायर की जाएगी। साथ ही उन्होंने हमले के एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी एफआईआर दर्ज नहीं करने के लिए प्रधानमंत्री शरहबाज शरीफ की भी आलोचना की है।

    पुलिस पर FIR दर्ज नहीं करने का लगाया आरोप

    पीटीआई नेता फवाद चौधरी ने पुलिस पर प्राथमिकी दर्ज नहीं करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि ऐसा करने के लिए पुलिस पर सरकार का दबाव था। वहीं, पीटीआई के प्रांतीय मंत्री शौकत यूसुफजई ने कहा कि याचिका में मुख्य न्यायाधीश से इमरान खान पर हमले, वरिष्ठ पत्रकार अरशद शरीफ की हत्या और पीटीआई की सीनेटर स्वाति आजम के साथ अमानवीय व्यवहार पर ध्यान देने की मांग की जाएगी।

    शीर्ष अदालत के आदेश के बाद दर्ज हुई थी FIR

    जियो न्यूज के अनुसार, इमरान खान पर हुए हमले के मामले में देश की शीर्ष अदालत द्वारा पंजाब पुलिस को कार्रवाई करने के लिए 24 घंटे का अल्टीमेटम जारी करने के बाद 7 नवंबर को पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की थी। हालांकि, इमरान खान ने इस FIR को हास्यपाद करार दिया था। उन्होंने कहा था कि उनके वकील जल्द ही इस मामले में अपना पक्ष रखेंगे।

    Pakistan Politics: इमरान खान ने पीएम शहबाज पर साधा निशाना, कहा- लंदन में हो रहा अगले पाक सेना प्रमुख पर फैसला

    Pakistan Politics: दिसंबर तक पाकिस्तान लौट सकते हैं पूर्व पीएम नवाज शरीफ, मीडिया रिपोर्ट में दावा