Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विमान से उतरते वक्त गिरे पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी, पैर में फ्रैक्चर; दुबई एयरपोर्ट पर हुआ हादसा

    Updated: Fri, 01 Nov 2024 01:06 PM (IST)

    चोट लगने के बाद पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी को अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने पैर पर प्लाटर चढ़ाया। उन्हें एक महीने तक पूरी तरह से आराम करने की सलाह दी गई है। जरदारी के निजी डॉक्टर ने भी बयान जारी कर कहा है कि वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं। अब उन्हें अस्पताल से घर भेज दिया गया है।

    Hero Image
    पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी। (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। विमान से उतरते वक्त पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी का पैर फ्रैक्चर हो गया है। यह घटना बुधवार रात की है। दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विमान से उतरते वक्त जरदारी को चोट लगी है।

    पाकिस्तान के राष्ट्रपति कार्यालय ने गुरुवार रात इस बात की पुष्टि की। राष्ट्रपति कार्यालय के बयान के अनुसार गिरने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। चिकित्सकों ने जांच के बाद उनके पैर में प्लास्टर लगाया है। डॉक्टरों के अनुसार एक महीने तक प्लास्टर चढ़ा रहेगा। हालांकि खतरे की कोई बात नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डॉक्टरों ने दी आराम करने की सलाह

    प्लास्टर चढ़ाने के बाद डॉक्टरों ने राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी को घर भेज दिया है। उन्हें पूरी तरह से आराम करने की सलाह भी दी गई है। पाकिस्तानी अखबार डॉन के मुताबिक आसिफ अली जरदारी को पहले भी कई स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ा। पिछले साल मार्च में उन्होंने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में अपनी एक आंख की सर्जरी भी करवाई थी।

    (बेनजीर भुट्टो। फाइल फोटो)

    2022 में उन्हें एक हफ्ते तक कराची के डॉ. जियाउद्दीन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उस समय जरदारी सीने के संक्रमण से जूझ रहे थे। हालांकि जरदारी के निजी डॉक्टर और करीबी डॉ. असीम हुसैन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि जरदारी का स्वास्थ्य अच्छा है। पीपीपी अध्यक्ष बिलावल भुट्टो आसिफ अली जरदारी के बेटे हैं।

    11 साल जेल में रहे जरदारी

    इसी साल मार्च में आसिफ अली जरदारी को दूसरी बार पाकिस्तान का राष्ट्रपति बनाया गया। जरदारी का निकाह पाकिस्तान की दिवंगत पहली महिला प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो के साथ हुआ था। साल 2007 में बेनजीर भुट्टो की हत्या कर दी गई थी। इसके एक साल बाद 2008 में उन्हें राष्ट्रपति चुना गया था। मगर एक घोटाला जरदारी के गले का फांस बना। उन्हें 11 साल से अधिक जेल में रहना पड़ा। दूसरी बार उन्हें एक समझौते के तहत राष्ट्रपति चुना गया है।

    मिस्टर 10 परसेंट मिला नाम

    1955 में आसिफ अली जरदारी का जन्म पाकिस्तान के सिंध प्रांत में हुआ। एक इंटरव्यू में वह खुद बताते हैं कि मैं अकेली संतान हूं। बचपन में माता-पिता ने हर इच्छा पूरी की। मगर इसका नतीजा यह हुआ कि मैं एकदम बिगड़ गया था। बाद में सरकारी ठेकों पर 10 फीसदी कमीशन लेने की वजह से जरदारी को मिस्टर 10 परसेंट का उपाधि भी मिली। बता दें कि आसिफ अली जरदारी अपना कार्यकाल पूरा करने वाले पाकिस्तान के पहले राष्ट्रपति हैं।

    यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी पंजाब की CM मरियम नवाज ने मनाई दीवाली, कहा- 'भारत के साथ मिलकर खत्म करेंगे Smog'

    यह भी पढ़ें: 'पाकिस्तान हमारे नागरिकों की सुरक्षा के लिए कदम उठाए', चीन ने पाक को फिर हड़काया