Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्यों है पाकिस्तान इतना गरीब, ऐसे ही नहीं मिल रहा कर्ज; वर्ल्ड बैंक की रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा

    By Agency Edited By: Chandan Kumar
    Updated: Sun, 25 May 2025 10:08 PM (IST)

    पाकिस्तान में गरीबी बढ़ने का मुख्य कारण जनरल सेल्स टैक्स (जीएसटी) है। जीएसटी गरीब परिवारों के लिए मुश्किलें बढ़ाता है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि मासिक नकद हस्तांतरण कार्यक्रम से असमानता कम करने में मदद मिलती है। विश्व बैंक ने पाकिस्तान में सार्वजनिक स्वास्थ्य और शिक्षा सेवाओं को बेहतर बनाने की सिफारिश की है जिससे गरीबी और असमानता को कम किया जा सके।

    Hero Image
    पाकिस्तान में सार्वजनिक स्वास्थ्य और शिक्षा सेवाओं की पहुंच के लिए व्यय सुधारों की सिफारिश की गई है।

    पीटीआई, इस्लामाबाद। विश्व बैंक के एक अध्ययन के अनुसार पाकिस्तान में गरीबी में बढ़ोतरी के लिए सबसे अधिक जनरल सेल्स टैक्स (जीएसटी) जिम्मेदार है, जबकि सबसे गरीब परिवारों के लिए मासिक नकद हस्तांतरण कार्यक्रम असमानता में कमी पर सबसे सकारात्मक प्रभाव डालता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विश्व बैंक ने 'पाकिस्तान में करों और हस्तांतरणों का असमानता और गरीबी पर प्रभाव' शीर्षक वाली रिपोर्ट में कहा है कि सामान्य बिक्री कर के रूप में जीएसटी भुगतान सात प्रतिशत से अधिक घरों के पूर्व-कर व्यय का हिस्सा है, जो गरीब और कमजोर परिवारों के बीच और अधिक गरीबी का कारण बनता है।

    जीएसटी का राष्ट्रीय गरीबी में वृद्धि में सबसे बड़ा योगदान

    'डॉन' ने रविवार को विश्व बैंक के अध्ययन का हवाला देते हुए बताया कि व्यक्तिगत वित्तीय उपकरणों के योगदान का अनुमान या जब सभी अन्य वित्तीय उपकरणों को शामिल किया जाता है तो व्यक्तिगत वित्तीय उपकरणों का गरीबी या असमानता पर अतिरिक्त प्रभाव-दर्शाता है कि जीएसटी का राष्ट्रीय गरीबी में वृद्धि में सबसे बड़ा योगदान है। असमानता पर दूसरा सबसे बड़ा प्रभाव पूर्व-प्राथमिक और प्राथमिक शिक्षा व्यय से आता है।

    रिपोर्ट में पाकिस्तान में सार्वजनिक स्वास्थ्य और शिक्षा सेवाओं की पहुंच और गुणवत्ता में सुधार के लिए व्यय सुधारों की सिफारिश की गई है, जो गरीबी और असमानता में कमी के संदर्भ में दीर्घकालिक प्रभाव डाल सकती है।

    यह भी पढ़ें: 'आतंकियों के हाथ में बांग्लादेश की कमान', मोहम्मद युनूस पर शेख हसीना का बड़ा हमला; कहा- अमेरिका को बेच दिया देश