Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान में गरीबी उन्मूलन के 3.7 करोड़ रुपये डकार गए अधिकारी, 324 लोगों के नाम आए सामने

    Updated: Mon, 01 Sep 2025 06:00 AM (IST)

    पाकिस्तान में गरीबी उन्मूलन के लिए आवंटित 3.7 करोड़ रुपये की राशि को 324 सरकारी अधिकारियों ने भ्रष्टाचार के माध्यम से हड़प लिया। यह घोटाला ऑडिटर जनरल की जांच में उजागर हुआ है। बेनजीर आय सहायता कार्यक्रम (बीआइएसपी) जिसका उद्देश्य गरीबों की मदद करना था खुद भ्रष्टाचार का शिकार हो गया है।

    Hero Image
    पाकिस्तान में गरीबी उन्मूलन के 3.7 करोड़ रुपये डकार गए अधिकारी (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान में गरीबी उन्मूलन के 3.7 करोड़ रुपये (पाकिस्तानी रुपये) अधिकारी डकार गए। ऑडिटर जनरल की जांच में सामने आया है कि इसमें 324 सरकारी अधिकारी शामिल हैं।

    पाकिस्तान के महालेखा परीक्षक (एजीपी) के अधिकारियों के अनुसार, इसमें सभी स्तर के कर्मचारी शामिल हैं। बेनजीर आय सहायता कार्यक्रम (बीआइएसपी) को गरीबी में रहने वाले लाखों लोगों को जीवन प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया था, लेकिन इसमें बार-बार भ्रष्टाचार के मामले सामने आ रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिपोर्ट में हुआ खुलासा

    रिपोर्ट में कहा गया है कि वास्तव में गरीबों को सहायता प्रदान करने का काम जिन लोगों को सौंपा गया है, वे ही गरीबी को बढ़ावा दे रहे हैं। इससे भी गंभीर बात यह है कि बीआइएसपी कार्ड के लाभार्थी जब इसका लाभ लेने का प्रयास करते हैं तो उनसे बैंक कर्मचारी और खुदरा विक्रेता अवैध रूप से शुल्क वसूलने का प्रयास करते हैं।

    ऑस्ट्रेलिया में भारतीयों के खिलाफ सड़क पर क्यों उतरे हजारों लोग? हो रहा जोरदार प्रदर्शन

    (समाचार एजेंसी IANS के इनुपट के साथ)

    comedy show banner
    comedy show banner