Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IMF की शर्त भी मान ली कंगाल पाकिस्तान ने, फिर भी नहीं मिल रहा कर्ज; शहबाज शरीफ ने इमरान को ठहराया जिम्मेदार

    By AgencyEdited By: Anurag Gupta
    Updated: Sun, 12 Mar 2023 05:13 PM (IST)

    प्रधानमंत्री कार्यालय मीडिया विंग द्वारा साझा किए गए एक संक्षिप्त बयान में शहबाज शरीफ ने कहा कि सड़कों पर अराजकता पैदा करना और इमरान नियाजी के एजेंडे का हिस्सा है जिसका उद्देश्य देश में अस्थिरता की आग को हवा देना है।

    Hero Image
    IMF की शर्त भी मान ली कंगाल पाकिस्तान ने, फिर भी नहीं मिल रहा कर्ज

    इस्लामाबाद, एएनआई। आर्थिक संकट का सामना कर रहे पाकिस्तान ने अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) से कर्ज पाने की चाहत में उसकी हर एक शर्त मान ली। इसके बावजूद पड़ोसी मुल्क को आईएमएफ से कर्ज नहीं मिल पा रहा है। जिसके लिए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के अध्यक्ष इमरान खान को जिम्मेदार ठहराया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहबाज शरीफ ने कहा कि सड़कों पर अराजकता पैदा करना इमरान खान के एजेंडे का हिस्सा है जिसका उद्देश्य देश में अस्थिरता की आग को हवा देना है।

    प्रधानमंत्री कार्यालय मीडिया विंग द्वारा साझा किए गए एक संक्षिप्त बयान में शहबाज शरीफ ने कहा कि सड़कों पर अराजकता पैदा करना और इमरान नियाजी के एजेंडे का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य देश में अस्थिरता की आग को हवा देना है।

    शहबाज शरीफ ने इमरान को बताया डरपोक

    उन्होंने कहा कि डरपोक व्यक्ति ने अदालतों को अपनी तलाशी लेने की अनुमति नहीं दी, क्योंकि वह दोषी है।

    पाकिस्तान टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, शहबाज शरीफ ने कहा कि पीटीआई प्रमुख नहीं चाहते कि गरीब लोग महंगाई और आर्थिक दबाव सहित अन्य मुद्दों से बाहर निकलें। उन्होंने कहा कि इमरान खान का अदालतों से बचना कायरता की पराकाष्ठा को दर्शाता है।

    शहबाज शरीफ ने कहा कि इमरान खान ने पहले आईएमएफ कार्यक्रम को छोड़ दिया और अब अदालतों का विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पीटीआई प्रमुख अपने वादों और आदर्शों से भटक गए हैं।

    हमने अदालतों का किया सामना

    इसी बीच शहबाज शरीफ ने अपना उदाहरण देते हुए कहा कि बेटों, बेटियों और बहनों सहित हमारे परिवार के सदस्यों के खिलाफ झूठे आरोप लगाए गए थे। जिसको लेकर हमने अदालतों और कानूनों का सामना किया था।

    रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने कृषि कार्य बल के सुधारों और कपास की आगामी खेती की समीक्षा को लेकर एक बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मंत्री तारिक बशीर चीमा, व्यापार मंत्री सैयद नवीद कमर, प्रधानमंत्री के सलाहकार अहद चीमा, विशेष सहायक जहानजेब खान समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।