Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Petrol-Diesel Price: पाकिस्तान में फिर महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, 20 दिन में तीसरी बार बढ़े दाम, जानें ताजा रेट

    By Manish NegiEdited By:
    Updated: Thu, 16 Jun 2022 09:04 AM (IST)

    Pakistan में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भारी इजाफा किया गया है। 20 दिन में तीसरी बार ईंधन की कीमते बढ़ी हैं। सरकार ने सब्सिडी भी खत्म कर दी है। विपक्षी पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ ने इसको लेकर सरकार पर निशाना साधा है।

    Hero Image
    Petrol-Diesel Price in Pakistan पेट्रोल 24 रुपये, डीजल 59 रुपये महंगा (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    इस्लामाबाद, आनलाइन डेस्क। आर्थिक तंगी से बदहाल पाकिस्तान में महंगाई लगातार सिर उठा रही है। इसी बीच पाकिस्तान की सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दाम में फिर इजाफा कर दिया है। पेट्रोल और डीजल की कीमतें अब रिकार्ड स्तर पर पहुंच गई है। इसके अलावा केरोसिन के दाम में भी बढ़ोतरी की गई है। बता दें कि बीते 20 दिनों में तीसरी बार ईंधन की कीमतों में इजाफा किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Petrol-Diesel Price in Pakistan- पेट्रोल 24 रुपये, डीजल 59 रुपये महंगा

    पाकिस्तान के वित्त मंत्री मिफ्ताह इस्माइल ने पेट्रोल और दूसरे उत्पादों से सब्सिडी खत्म करने का एलान किया है। वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार सब्सिडी देने की हालत में नहीं है। इसीलिए पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा किया जा रहा है। सरकार ने पेट्रोल में 24 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल में 59 रुपये प्रति लीटर का इजाफा किया है। इसके साथ ही पेट्रोल की कीमत 233.89 रुपये प्रति लीटर, डीजल 263.31 रुपये प्रति लीटर का हो गया है। वहीं, केरोसिन 29.49 रुपये प्रति लीटर बढ़कर 211.43 रुपये प्रति लीटर हो गया है। बढ़ी कीमतें 16 जून से लागू हो गई हैं।

    20 दिन में तीसरी बार महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल

    पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बीते 20 दिनों में तीसरी बार बढ़ोतरी हुई है। इससे पहले पाकिस्तान में अभी पेट्रोल 209.86 रुपये प्रति लीटर का मिल रहा था। 27 मई से पहले पेट्रोल की कीमत 149.86 रुपये प्रति लीटर थी। वहीं, 26 मई को डीजल की कीमत 144.15 रुपये प्रति लीटर थी। 20 दिन में डीजल की कीमतों में करीब 83 फीसद का इजाफा हो चुका है।

    211 रुपये प्रति लीटर के पार हुआ केरोसिन

    इसके साथ ही केरोसिन की कीमतों में भी 29.49 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। केरोसिन का ताजा रेट 211.43 रुपये प्रति लीटर हो गया है। 26 मई के बाद से अब तक केरोसिन 73 फीसद महंगा हो चुका है।