Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pakistan: PPP ने बिलावल भुट्टो को नामित किया पीएम पद का उम्मीदवार, CEC की बैठक में नाम पर लगी मुहर

    By Agency Edited By: Sonu Gupta
    Updated: Thu, 04 Jan 2024 03:30 PM (IST)

    पाकिस्तान में आगामी आठ फरवरी को आम चुनाव होने हैं इसके लिए सभी पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी है। इस बीच पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) ने अपने अध्यक्ष और पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी को अपना आधिकारिक प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार नामित किया है।पीपीपी ने आगामी चुनाव के मद्देनजर अपने केंद्रीय कार्यकारी समिति की बैठक कीजिसमें आम चुनाव के लिए पार्टी के अभियान पर विस्तार से चर्चा हुई।

    Hero Image
    PPP ने बिलावल भुट्टो को नामित किया पीएम पद का उम्मीदवार। फाइल फोटो।

    पीटीआई, लाहौर। पाकिस्तान में आगामी आठ फरवरी को आम चुनाव होने हैं, इसके लिए सभी पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी है। इस बीच, पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) ने अपने अध्यक्ष और पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी को अपना आधिकारिक प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार नामित किया है। समाचार एजेंसी पीटीआई ने पाकिस्तानी अखबार द न्यूज इंटरनेशनल के हवाले से यह जानकारी दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CEC की बैठक में चुनावी घोषणा पत्र पर हुई चर्चा

    पीपीपी ने आगामी चुनाव के मद्देनजर, अपने केंद्रीय कार्यकारी समिति (CEC) की बैठक की, जिसमें आम चुनाव के लिए पार्टी के अभियान पर विस्तार से चर्चा हुई। पार्टी ने बैठक में चुनावी घोषणापत्र पर भी चर्चा की, जिसमें युवा और महिला सशक्तिकरण, रोजगार, स्वास्थ्य एवं शिक्षा को प्राथमिकता देने पर बल दिया गया।

    आसिफ अली जरदारी ने सीईसी की बैठक में प्रस्तुत किया नाम

    सीईसी की बैठक के बाद बुधवार देर शाम पीपीपी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बैठक की एक तस्वीर जारी की। पार्टी ने इस दौरान बताया कि सीईसी के सदस्यों ने पार्टी अध्यक्ष आसिफ अली जरदारी और अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी के नेतृत्व में अपना विश्वास व्यक्त किया।

    यह भी पढ़ेंः Pakistan: पाकिस्तान से पांच लाख अवैध प्रवासियों को वापस भेजा गया, इसमें से अधिकतर अफगानी

    इस दौरान पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की ओर से प्रधानमंत्री के उम्मीदवार के रूप में अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी का नाम प्रस्तुत किया, जिसके बाद सीईसी के सदस्यों ने इस पर अपनी मुहर लगा दी।

    यह भी पढ़ेंः Pakistan में पिछले साल आतंकवादी हिंसा में 17 प्रतिशत की हुई वृद्धि, हमले में 693 लोगों की गई जान; रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

    comedy show banner
    comedy show banner