Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pakistan Sansad: 'हम से अच्छा तो हमारा दुश्मन देश ही है...', पाकिस्तान की संसद में क्यों छिड़ी भारत के चुनाव पर बहस

    Updated: Thu, 13 Jun 2024 04:04 PM (IST)

    Pakistan Parliament debate भारत में जहां विपक्ष ईवीएम पर सवाल उठाता रहता है वहीं दुश्मन देश पाकिस्तान हमारी चुनाव प्रक्रिया की तारीफ कर रहा है। इमरान खान के सांसद खुद अपनी संसद में खड़े होकर भारत की तारीफ करते दिखे। इसी के साथ उन्होंने कई ऐसी बातें कही जो पाकिस्तान की पोल खोलती दिखी। उन्होंने अपने ही चुनाव प्रक्रिया पर ही सवाल उठाए हैं।

    Hero Image
    Pakistan Parliament debate पाकिस्तान में भारतीय चुनाव की चर्चा। (फाइल फोटो)

    जागरण डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान को वैसे तो हमेशा भारत को बुरा भला कहने की आदत है, लेकिन कई दफा उसी के सांसद (Pakistan Parliament debate) हमारी तारीफ करते नहीं थकते। यहीं आलम बीते दिनों भी दिखा, जहां पाकिस्तान के एक सांसद भारत की खूब तारीफ करते दिखे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान में भारतीय चुनाव की तारीफ

    एक ओर जहां भारत में विपक्षी दल ईवीएम पर सवाल उठाते रहते हैं, वहीं दूसरी ओर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में इसी की तारीफ हो रही है। पाकिस्तानी सांसद भारतीय चुनाव प्रक्रिया की भी खूब सराहना कर रहे है। पाकिस्तान के विपक्ष के नेता शिबली फराज पाकिस्तान की चुनाव प्रणाली की पोल खोलते हुए भारत के चुनाव की तारीफ करते दिखे।

    क्या बोले पाक सांसद?

    दरअसल, पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पीटीआई के सांसद फराज भरी असेंबली में अपने ही देश की धज्जियां उजाते दिखे। शिबली फराज ने कहा कि भारत में इतना बड़ा चुनाव हुआ और धांधली की कोई शिकायत नहीं आई। सांसद ने कहा कि भारत में एक महीने तक चुनाव चले और ईवीएम से कराए गए। यहां तक की एक आदमी तक के लिए वहां मदतान केंद्र बना दिया जाता है, लेकिन पाक के हालात खराब है।

    भारत की तरह हो निष्पक्ष चुनाव

    पीटीआई सांसद ने आगे पाकिस्तान की चुनाव प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए कहा,

    मैं दुश्मन देश का उदाहरण नहीं देना चाहता, लेकिन हाल ही में वहां इतना बड़ा चुनाव हुआ और लाखों पोलिंग स्टेशन पर 80 करोड़ लोगों ने वोट किया। क्या एक भी आवाज उठी कि चुनाव में धांधली हुई, ऐसा कुछ ही हमें करने की जरूरत है। हम भी यही चाहते हैं कि हमारा देश भी इसी तरह चुनाव कराए। क्या हम अपने चुनावों को निष्पक्ष रूप से नहीं करवा सकते?