Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इमरान खान को सत्‍ता से बेदखल करने में एकजुट हुआ विपक्ष, लंबे मार्च का करेगा आयोजन

    पाकिस्‍तान में 11 विपक्षी पार्टियों के गठबंधन पीडीएम ने ऐलान किया है कि वह प्रधानमंत्री इमरान खान को सत्‍ता से बेदखल करने के लिए जनवरी के अंत तक या फरवरी की शुरुआत में इस्‍लामाबाद में एक लंबा मार्च आयोजित करेगा।

    By Ramesh MishraEdited By: Updated: Mon, 14 Dec 2020 09:55 AM (IST)
    Hero Image
    प्रधानमंत्री इमरान खान को सत्‍ता से बेदखल करने के लिए विपक्ष ने बनाई रणनीति। फाइल फोटो।

    लाहौर, एजेंसी। पाकिस्तान विपक्ष ने इमरान खान सरकार को बाहर करने के लिए इस्लामाबाद तक लंबे मार्च की घोषणा की है। पाकिस्‍तान में विपक्षी गठबंधन ने ऐलान किया है कि वह प्रधानमंत्री इमरान खान को सत्‍ता से बेदखल करने के लिए जनवरी के अंत तक या फरवरी की शुरुआत में इस्‍लामाबाद में एक लंबा मार्च आयोजित करेगा। बता दें कि 11 विपक्षी पार्टियों के गठबंधन पीडीएम की रैली से पहले संघीय सरकार ने सख्त कदम उठाने की चेतावनी दी है। पिछले सप्ताह प्रधानमंत्री इमरान खान ने सरकार विरोधी रैलियों की अनुमति देने की संभावना से इन्कार करते हुए चेतावनी दी थी कि आयोजकों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तानी मुस्लिम लीग (पीएमएल-एन) के उपाध्यक्ष मरयम नवाज ने रविवार को मीनार-ए-पाकिस्तान में अपने संबोधन में समर्थकों से इस्लामाबाद के लिए मार्च करने का आग्रह किया है। पाकिस्तान पीपल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो-जरदारी ने औपचारिक रूप से इसकी घोषणा की है। रैली के दौरान जमीयत उलेमा-ए इस्लाम (एफ) (JUI-F) के प्रमुख फजलुर रहमान को यह कहते हुए उद्धृत किया कि हम जनवरी के अंत या फरवरी की शुरुआत में इस्लामाबाद की ओर मार्च करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि हम अब नाजायज सरकार को शासन करने की अनुमति नहीं देंगे। इसे समाप्त होने के बाद ही हम आराम करेंगे।

    देश के हालिया इतिहास में यह पहला मौका था, जब पीएमएल-एन ने मीनार-ए-पाकिस्तान में एक सार्वजनिक बैठक आयोजित की, जो इस उपराष्ट्रपति मरयम के लिए इस स्थल पर पहली रैली थी। इसी तरह मीनार-ए-पाकिस्तान में एक राजनीतिक सभा में बिलावल की यह पहली उपस्थिति थी। उनकी दिवंगत मां पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो ने 1986 में मीनार-ए-पाकिस्तान में एक ऐतिहासिक सार्वजनिक सभा  की थी। इस बीच लाहौर में आयोजित छठे शक्ति प्रदर्शन के बाद पीडीएम ने लरकाना में होने वाली अगली रैली के लिए रणनीति पर चर्चा के लिए पार्टी के शीर्ष नेताओं की बैठक बुलाई।