पाकिस्तानी नौसेना ने बलूचिस्तान में किए मिसाइल परीक्षण, बलूच नेशनल मूवमेंट ने की निंदा
एक प्रमुख मानवाधिकार संगठन ने शुक्रवार को जानकारी दी है कि पाकिस्तानी नौसेना ने हाल ही में बलूचिस्तान के ओमारा कोलवाह और अवारन के पहाड़ी क्षेत्रों में अघोषित मिसाइल परीक्षण किए। 17 अगस्त को सामने आए साक्ष्यों और वीडियो का हवाला देते हुए बलूच नेशनल मूवमेंट के मानवाधिकार विभाग पांक ने कहा कि 11 जुलाई को ओरमारा में जिन्ना नौसैनिक अड्डे से कई मिसाइलें दागी गईं।
आईएएनएस, क्वेटा। एक प्रमुख मानवाधिकार संगठन ने शुक्रवार को जानकारी दी है कि पाकिस्तानी नौसेना ने हाल ही में बलूचिस्तान के ओमारा, कोलवाह और अवारन के पहाड़ी क्षेत्रों में अघोषित मिसाइल परीक्षण किए। 17 अगस्त को सामने आए साक्ष्यों और वीडियो का हवाला देते हुए बलूच नेशनल मूवमेंट के मानवाधिकार विभाग पांक ने कहा कि 11 जुलाई को ओरमारा में जिन्ना नौसैनिक अड्डे से कई मिसाइलें दागी गईं। उनका लक्ष्य मध्य बलूचिस्तान की ऊबड़-खाबड़ पर्वत श्रृंखलाओं की ओर था।
घटना की निंदा करते हुए मानवाधिकार संस्था ने कहा कि यह घटना एक व्यापक पैटर्न को दर्शाती है जिसमें बलूचिस्तान को बार-बार पाकिस्तान के मिसाइल कार्यक्रम के परीक्षण स्थल के रूप में इस्तेमाल किया जाता रहा है।
पांक ने कहा कि जिन क्षेत्रों में मिसाइलें गिरी थीं, वे निर्जन नहीं हैं। इस तरह के अघोषित मिसाइल परीक्षण हमारे जीवन और संपत्ति के लिए खतरा हैं।
संस्था ने कहा कि मानव बस्तियों और चरागाहों के आसपास के इलाकों में मिसाइल के मलबे का गिरना एक गंभीर चिंता का विषय है। पांक ने पाकिस्तान की इन कार्रवाइयों की तत्काल अंतरराष्ट्रीय जांच की मांग की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।