पाकिस्तान: जाफर एक्सप्रेस को निशाना बनाकर विस्फोट, बलूचिस्तान में रेल यातायात प्रभावित
पाकिस्तान में जाफर एक्सप्रेस को निशाना बनाकर किए गए विस्फोट से बलूचिस्तान में रेल यातायात प्रभावित हुआ है। इस घटना के कारण कई ट्रेनों का परिचालन बाधित ...और पढ़ें

जाफर एक्सप्रेस को निशाना बनाकर विस्फोट। (सोशल मीडिया)
स्मार्ट व्यू- पूरी खबर, कम शब्दों में
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान में जाफर एक्सप्रेस समेत दो ट्रेनों को निशाना बनाकर बम विस्फोट किए गए। इसके कारण बलूचिस्तान में रेल सेवाएं बाधित हो गईं।
क्वेटा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शाहिद नवाज ने कहा कि शुक्रवार को मुश्काफ और दश्त क्षेत्र में विस्फोट हुए। हमलों में जाफर एक्सप्रेस और बोलन मेल निशाने पर थीं। विस्फोटों के कारण मुख्य लाइन पर ट्रैक क्षतिग्रस्त होने से सेवाएं बाधित हुईं।
उन्होंने कहा, “यात्रियों की सुरक्षा हमारे लिए सर्वोपरि है और क्वेटा से बाहर जाने वाली सभी यात्री ट्रेनों के लिए विशेष सुरक्षा उपाय किए जा रहे हैं।'' सुरक्षा चिंताओं के बीच, शनिवार को जाफर एक्सप्रेस की एक विशेष सेवा को पेशावर के लिए रवाना होने की अनुमति दी गई।
एक रेलवे अधिकारी ने बताया कि यात्रियों की भीड़ को संभालने के लिए जाफर एक्सप्रेस की विशेष सेवा चलाई गई, जबकि सामान्य सेवाएं सुरक्षा मंजूरी का इंतजार कर रही हैं।
यह पहली बार नहीं है जब आतंकवादियों ने जाफर एक्सप्रेस पर हमला किया है। इस साल इसकी सेवा कई बार प्रभावित हो चुकी है। पिछले दो महीनों में जाफर एक्सप्रेस और बोलन मेल पर कम से कम तीन बार हमला किया गया है।
(समाचार एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।