आतंकी का बेटा है पाकिस्तानी सेना का बड़ा अधिकारी, लादेन का भी करीबी था उसका पिता
अहमद शरीफ चौधरी पाकिस्तान सेना में तीन-सितारा जनरल हैं और वर्तमान में इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस के 22वें महानिदेशक के रूप में कार्य करते हैं। पाकिस्तानी सेना के इस बड़े अधिकारी का संबंध आतंकी ओसामा बिन लादेन से है। वह खुद एक आतंकी का ही बेटा है जिसे अमेरिका ने ग्लोबल टेररिस्ट घोषित किया था।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तानी सेना के इंटर सर्विस पब्लिक रिलेशन के डीजी अहमद शरीफ चौधरी के पिता का संबंध आतंकी ओसामा बिन लादेन से था। शरीफ के पिता सुल्तान बशीरुद्दीन महमूद को संयुक्त राष्ट्र और अमेरिका ने आतंकी घोषित किया था।
सुल्तान बशीरुद्दीन महमूद ने 1999 में उम्मा तमेर-ए-नू की स्थापना की थी, जो एक चरमपंथी इस्लामिक संगठन था। इस संगठन को अमेरिका ने 2001 में बैन कर दिया था। पाकिस्तान अपने न्यूक्लियर प्रोग्राम के लिए महमूद की काफी सराहना करता है।
न्यूक्लियर जानकारी बेचने का आरोप
यूएस ऑफिस ऑफ फॉरेन असेट्स कंट्रोल ने महमूद को ग्लोबल टेररिस्ट घोषित किया था। महमूद ने अल कायदा को भी न्यूक्लियर जानकारी साझा की थी। न्यूक्लियर जानकारियां चुराने और उन्हें बेचने का आरोप पाकिस्तान पर हमेशा से लगता रहा है।
पाकिस्तान के अब्दुल कादर खान ने स्वीकार तक किया था कि उसने ईरान, लीबिया और उत्तर कोरिया को परमाणु टेक्नोलॉजी और उपकरण बेचे थे। रिपोर्टों से यह भी पता चला था कि पाकिस्तानी वैज्ञानिकों ने 1980 के दशक के अंत में ईरानी समकक्षों को प्रशिक्षित किया था।
ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाया पाक
पाकिस्तानी सेना ने गुरुवार रातभर जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के समीप नागरिक ठिकानों पर भारी गोलाबारी के बाद शुक्रवार को शाम होते बारामुला से भुज तक 26 शहरों में ड्रोन हमले किए। इस दौरान श्रीनगर एयरपोर्ट और अवंतीपुरा एयरबेस को निशाना बनाने की कोशिश हुई, जिसे नाकाम कर दिया गया।
भारत ने इन ड्रोन हमलों का जवाब ड्रोन से ही दिया और अधिकतर पाकिस्तानी ड्रोनों को मार गिराया गया। भारत ने पाकिस्तान पर पर अपने नागरिक विमानों को हवाई हमलों के लिए ढाल के रूप में इस्तेमाल करने और उनकी उड़ानों को खतरे में डालने का आरोप लगाया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।