Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pakistan: आर्थिक बदहाली भूल भारत को परमाणु ताकत होने की हेकड़ी दिखा रहा पाक

    By AgencyEdited By: Shashank Mishra
    Updated: Mon, 06 Feb 2023 09:17 PM (IST)

    पाकिस्तान भारत के सामने अपनी परमाणु शक्ति का प्रदर्शन कर रहा है। समय-समय पर इस्लामाबाद ने सीमा पार के मुद्दों को बढ़ाया है और यह भी बताया है कि कैसे देश की परमाणु संपत्ति आइएईए के अनुसार प्रत्येक अंतरराष्ट्रीय मानक को पूरा करती है।

    Hero Image
    पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने कहा है कि भारत पाकिस्तान की ओर बुरी नजर से नहीं देख सकता।

    इस्लामाबाद, एएनआइ। देश को दिवालिया होने से बचाने के लिए आइएमएफ के सामने कटोरा लिए खड़ा पाकिस्तान भारत को परमाणु ताकत होने की हेकड़ी दिखाने से बाज नहीं आ रहा। पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने कहा है कि भारत पाकिस्तान की ओर बुरी नजर से नहीं देख सकता, क्योंकि हमारे पास दुश्मन को पैरों तले कुचलने की ताकत है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान कर रहा भारत के सामने अपनी परमाणु शक्ति का प्रदर्शन

    शहबाज रविवार को गुलाम जम्मू-कश्मीर में लोगों को संबोधित कर रहे थे। उनका भाषण विभिन्न यू-ट्यूब चैनल पर प्रसारित हो रहा है। इसके साथ ही कश्मीर के मुद्दे को फिर से उठाते हुए कहा कि भारतीय उत्पीड़न से आजादी मिलने तक पाकिस्तान कश्मीर मुद्दे को नैतिक, कूटनीतिक और राजनीतिक समर्थन देना जारी रखेगा।

    यह पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान भारत के सामने अपनी परमाणु शक्ति का प्रदर्शन कर रहा है। समय-समय पर इस्लामाबाद ने सीमा पार के मुद्दों को बढ़ाया है और यह भी बताया है कि कैसे देश की परमाणु संपत्ति अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आइएईए) के अनुसार प्रत्येक अंतरराष्ट्रीय मानक को पूरा करती है।

    रविवार की रैली में शरीफ को यह कहते सुना जा सकता है, 'ये जो बड़ी-बड़ी रियासते हैं जिन्होंने जम्हूरियत के लिबास ओढ़ रखे हैं..तो जिसकी लाठी उसकी भैंस। इसके पहले जनवरी में दुबई के अल अरेबिया चैनल के साथ साक्षात्कार में शहबाज ने कहा था पाकिस्तान ने भारत के साथ तीन युद्ध लड़कर सबक सीख लिया है।

    यह भी पढ़ें- Fact Check: पाकिस्तान में पेट्रोल पंप पर लगी आग का करीब 3 साल पुराना वीडियो हालिया आर्थिक संकट के नाम पर वायरल

    यह भी पढ़ें- आईएआरसी का आकलन 2040 तक भारत समेत एशिया में 59% बढ़ेंगे कैंसर के नए मरीज, संतुलित भारतीय खाना कम करेगा खतरा