Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    India-PAK News: 'भारत से हर मुद्दे पर बातचीत के लिए तैयार पाक', पाकिस्तान के मंत्री डार ने रखी ये शर्त

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Sat, 30 Aug 2025 07:03 AM (IST)

    पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने शुक्रवार को कहा कि उनका देश भारत के साथ कश्मीर सहित सभी लंबित मुद्दों पर सम्मानजनक और गरिमापूर्ण तरीके से समग्र वार्ता के लिए तैयार है। हालांकि ऑपरेशन सिंदूर में मुंह की खाने के बाद भी उनकी ऐंठन में कमी नजर नहीं आ रही। उन्होंने जोर दिया कि पाकिस्तान बातचीत के लिए भीख नहीं मांगेगा।

    Hero Image
    'भारत से हर मुद्दे पर बातचीत के लिए तैयार पाक'- पाकिस्तान के मंत्री (फाइल फोटो)

     पीटीआई, इस्लामाबाद। पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने शुक्रवार को कहा कि उनका देश भारत के साथ कश्मीर सहित सभी लंबित मुद्दों पर सम्मानजनक और गरिमापूर्ण तरीके से समग्र वार्ता के लिए तैयार है। हालांकि, ऑपरेशन सिंदूर में मुंह की खाने के बाद भी उनकी ऐंठन में कमी नजर नहीं आ रही। उन्होंने जोर दिया कि पाकिस्तान बातचीत के लिए भीख नहीं मांगेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मीडिया के साथ बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर विवाद सहित सभी लंबित मुद्दों पर अपनी पुरानी स्थिति के अनुसार बातचीत के लिए तैयार है।''

    हालांकि, भारत ने साफ कर दिया है कि वह पाकिस्तान के साथ केवल पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) की वापसी और आतंकवाद के मुद्दे पर ही बातचीत करेगा।

    समग्र वार्ता 2003 में शुरू की गई थी जब जनरल परवेज मुशर्रफ पाकिस्तान पर शासन कर रहे थे। इसमें दोनों देशों के बीच सभी विवादास्पद मुद्दों को शामिल करते हुए आठ खंड थे। 2008 के मुंबई हमलों के बाद यह वार्ता पटरी से उतर गई और इसे ठीक से बहाल नहीं किया जा सका।