'पेरिस, हम आ रहे हैं...' पाकिस्तानी एयरलाइन की पोस्ट पर छिड़ा बवाल, आतंकी हमले से हुई तुलना; जानिए पूरा मामला
पाकिस्तानी की सरकारी एयरलाइन पीआईए के एक सोशल मीडिया पोस्ट पर बवाल छिड़ गया है। कंपनी ने एक पोस्ट में इस्लामाबाद से पेरिस के बीच पहली फ्लाइट की जानकारी दी थी। इसमें एफिल टॉवर के पास फ्लाइट को दिखाया गया था। सोशल मीडिया पर लोगों ने इसकी तुलना 9/11 हमले से कर दी। पाकिस्तान में अब इस संबंध में जांच बैठा दी गई है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस को अपनी एक सोशल मीडिया पोस्ट के लिए काफी आलोचना झेलनी पड़ रही है। इस पोस्ट में एयरलाइंस की एक फ्लाइट को एफिल टावर के पास दिखाया गया है और तस्वीर में लिखा है- पेरिस, हम आ रहे हैं।
दरअसल पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस ने इस्लामाबाद से पेरिस के लिए सप्ताह में दो दिन फ्लाइट की शुरुआत की है। इसी के प्रमोशन के तहत 10 जनवरी को ये पोस्टर शेयर किया गया था। लेकिन सोशल मीडिया पर लोगों ने इसे पेरिस पर टेरर अटैक की तरह लिया।
सोशल मीडिया पर आलोचना
- 2001 में अमेरिका ने न्यूयॉर्क शहर में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर एक ऐसा ही हमला हुआ था, जिसमें फ्लाइट को बिल्डिंग से क्रैश करा दिया गया था। सोशल मीडिया पर एयरलाइंस को पोस्टर देखकर लोगों को वहीं घटना याद आई और उन्होंने कंपनी को इस पर दोबारा सोचने के लिए कहा।
- एक यूजर ने लिखा कि अपने मार्केटिंग मैनेजर को नौकरी से निकाल दो। वहीं दूसरे ने कहा कि किसे लगा था कि ऐसी एड एक बेहतर आईडिया हो सकती है? कई यूजर्स ने कंपनी के इस पोस्ट पर सवालिया निशान उठाए है।
(फोटो: @Official_PIA)
पूर्व मीडिया एडवाइजर ने उठाए सवाल
पाकिस्तानी नेता बिलावल भुट्टो के पूर्व मीडिया एडवाइजर उमर कुरैशी ने भी कंपनी के सोशल मीडिया पोस्ट पर सवाल खड़े किए। उन्होंने एक्स पर लिखा, 'क्या एयरलाइन मैनेजमेंट ने इसकी जांच नहीं की? जिस मूर्ख ने इस ग्राफिक को डिजाइन किया, क्या उसने नहीं देखा कि पीआईए का प्लेन एफिल टावर की तरफ जा रहा है, जो यूरोप का एक आइकॉनिक लैंडमार्क है।'
I mean who is PIA’s creative agency
Who designed this?
Who or which agency manages its social media accounts?
Did the airline management not vet this?
Did the idiot who designed this graphic not see a PIA plane heading for the Eiffel Tower? One of Europe’s iconic landmarks… pic.twitter.com/Z0Vm7LQR51
— omar r quraishi (@omar_quraishi) January 10, 2025
उन्होंने आगे लिखा, 'क्या उन्हें पता नहीं है कि 9/11 के हमले में बिल्डिंग पर अटैक के लिए प्लेन का इस्तेमाल किया गया था? क्या उन्हें नहीं पता कि पीआईए उस देश की सरकारी एयरलाइन है, जिस पर आतंकवाद को सपोर्ट करने के आरोप लगते हैं। मैं नि:शब्द हूं।'
पीएम ने दिए जांच के आदेश
पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं। करीब साढ़े 4 साल बाद 11 जनवरी को इस्लामाबाद से पेरिस की पहली फ्लाइट सफलतापूर्वक लैंड हुई।
पीआईए पहली बार इंटरनेशनल मीडिया में हेडलाइन नहीं बनी है। 2019 में कंपनी ने अपने कैबिन क्रू को वजन कम करने के लिए भी कह दिया था।
यह भी पढ़ें: Pakistan International Airline की नीलामी प्रक्रिया शुरू, जानिए एयरलाइन की कितनी लगी एक बोली
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।