पाकिस्तान के गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह का दावा- '2023 के आम चुनाव के अभियान का नेतृत्व करेंगे नवाज शरीफ'
पाकिस्तान के पूर्व पीएम व पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल) के प्रमुख नवाज शरीफ अगले साल 2023 में होने वाले आम चुनाव में पार्टी का नेतृत्व करेंगे। इस बात की जानकारी पाकिस्तान के गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह ने दी है।

इस्लामाबाद, एजेंसी। पाकिस्तान के गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह ने कहा कि 2023 के आम चुनावों में नवाज शरीफ पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल) का नेतृत्व करेंगे। एआरवाई न्यूज ने सोमवार को मंत्री राणा सनाउल्लाह के हवाले से बताया कि 2023 के आम चुनावों के प्रचार अभियान में नवाज शरीफ की सक्रिय भागीदारी देखने को मिलेगी। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान पर भी निशाना साधा।
राणा सनाउल्लाह ने इमरान खान पर बोला हमला
सनाउल्लाह ने फैसलाबाद में पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज़ (पीएमएल-एन) वर्कर्स कन्वेंशन को संबोधित करते हुए ये टिप्पणियां की और पाकिस्तान में राजनीतिक अराजकता के लिए तोशखाना मामले को जिम्मेदार ठहराया। राणा सनाउल्लाह के अनुसार, न केवल कलाई घड़ियां बल्कि तोशखाना उपहारों का पूरा संग्रह इमरान खान द्वारा कथित तौर पर ले लिया गया और बेचा गया।
Pakistan: पाकिस्तान में चार विस्फोट, पांच की मौत; 10 अन्य हुए घायल
इमरान खान की पार्टी को टक्कर देगी पीएमएल-एन
एआरवाई न्यूज की खबर के अनुसार, सनाउल्लाह ने पीटीआई प्रमुख इमरान खान को जिम्मेदार ठहराया। राणा सनाउल्लाह ने कहा कि पीएमएल-एन के अधिकारियों के खिलाफ फर्जी मामले हटा दिए गए हैं और इमरान अब उनके खिलाफ वास्तविक मामलों का सामना करेंगे। मंत्री ने आगे कहा कि पीएमएल-एन इमरान खान के नेतृत्व वाली पीटीआई के खिलाफ 2023 के आम चुनावों में सक्रिय रूप से शामिल होगी।
इमरान खान को गवानी पड़ी थी सत्ता
बता दें कि अप्रैल में अविश्वास प्रस्ताव के बाद इमरान खान की पार्टी को सत्ता गवानी पड़ी थी। जिसके बाद इमरान खान के खिलाफ पाकिस्तानी सरकार द्वारा लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। कुछ समय पहले इमरान खान पर जानलेवा हमला भी किया गया था। जिसमें इमरान खान की जान बाल-बाल बची थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।