Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहलगाम हमला : भारत के एक्शन से 'बैकफुट' पर आया पाकिस्तान, पीएम शहबाज बोले- 'हम जांच के लिए तैयार'

    22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत द्वारा लगातार लिए जा रहे एक्शन के बाद अब पाकिस्तान घबराया हुआ नजर आ रहा है। पाकिस्तानी न्यूज चैनल डॉन की रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान के काकुल में पाक मिलिट्री अकादमी में पासिंग-आउट परेड को संबोधित पाक पीएम शहबाज ने कहा पहलगाम में हुई घटना दोषारोपण के खेल का एक उदाहरण है जिसे बंद किया जाना चाहिए।

    By Digital Desk Edited By: Prince Gourh Updated: Sat, 26 Apr 2025 01:59 PM (IST)
    Hero Image
    पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (फोटो सोर्स- रॉयटर्स)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत द्वारा लगातार लिए जा रहे एक्शन के बाद अब पाकिस्तान घबराया हुआ नजर आ रहा है।

    पाकिस्तान के तमाम बड़े नेता जहां बौखलाहट में बिना सिर-पैर के बयान दे रहे थे, तो वहीं अब पाक पीएम ने शांति का रास्ता अपनाने की बात की है।

    पाक पीएम का बयान

    पाकिस्तानी न्यूज चैनल डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के काकुल में पाक मिलिट्री अकादमी में पासिंग-आउट परेड को संबोधित करते हुए पाक पीएम शहबाज ने कहा, "पहलगाम में हुई हालिया घटना इस निरंतर दोषारोपण के खेल का एक और उदाहरण है, जिसे पूरी तरह से बंद किया जाना चाहिए।"

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा, "एक जिम्मेदार देश के रूप में अपनी भूमिका को जारी रखते हुए, पाकिस्तान किसी भी तटस्थ, पारदर्शी और विश्वसनीय जांच में भाग लेने के लिए तैयार है।"

    भारत के कड़े फैसलों से बौखलाया पाक

    पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत द्वारा लिया गया सिंधु जल संधी को खत्म करने का ऐलान एक बड़ा फैसला है और इस फैसले को लेकर पाकिस्तान काफी ज्यादा बोखलाया हुआ है। पाक पीएम ने इस फैसले को लेकर कहा, "पाकिस्तान के पानी को कम करने या मोड़ने की किसी भी कोशिश का पूरी ताकत से जवाब दिया जाएगा।"

    पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने कहा कि हम किसी भी दुस्साहस का जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और किस को भी इस बारे में गलती नहीं करनी चाहिए। यह देश 240 मिलियन लोगों का है और हम अपने बहादुर सशस्त्र बलों के पीछे खड़े हैं।

    शहबाज ने कहा, "यह संदेश जोरदार और साफ होना चाहिए। शांति हमारी प्राथमिकता है और हम अपनी अखंडता और सुरक्षा पर कभी समझौता नहीं करेंगे।"

    'सिंधु दरिया हमारा है'

    पाक पीएम से पहले पाकिस्तान के नेता बिलावल भुट्टो ने विवादित बयान देते हुए कहा था कि सिंधु दरिया में अब या तो पानी बहेगा या फिर खून बहेगा। सिंधु दरिया हमारा है और हमारा ही रहेगा।

    सखर में सिंधु नदी के किनारे एक जनसभा को संबोधित करते हुए बिलावल ने कहा, "मैं सिंधु दरिया के पास खड़े होकर साफ कहना चाहता हूं कि सिंधु नदी हमारी थी, है और हमारी ही रहेगी। या तो इस नदी में पानी बहेगा या फिर उसका खून जो हमारी हिस्सेदारी छीनना चाहता है।"

    मारे गए लोगों की खुली थी पैंट, आतंकियों ने 'खतना' देखकर की हिंदुओं की हत्या; पहलगाम हमले की जांच टीम का बड़ा खुलासा