Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pakistan: इमरान खान ने नए सैन्य नेतृत्व से पीटीआई के संबंध पर कहा- वर्तमान सेना के साथ कोई संपर्क नहीं

    By AgencyEdited By: Babli Kumari
    Updated: Thu, 19 Jan 2023 01:27 PM (IST)

    Pakistan News इमरान खान ने कहा कि उनका वर्तमान पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल सैयद असीम मुनीर के साथ कोई संबंध नहीं है और उन्होंने दावा किया कि आम चुनाव अप्रैल 2023 में होंगे। खान ने आगे कहा- अब सरकार को अप्रैल में आम चुनाव कराने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।

    Hero Image
    पीटीआई के अध्यक्ष इमरान खान (फाइल फोटो)

    इस्लामाबाद, एजेंसी। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान ने बुधवार को कहा कि वर्तमान में उनकी पार्टी का नए सैन्य नेतृत्व के साथ कोई संपर्क नहीं है। पाकिस्तान स्थित द न्यूज इंटरनेशनल अखबार ने इस बात की जानकारी दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खान ने कहा कि उनका वर्तमान पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल सैयद असीम मुनीर के साथ कोई संबंध नहीं है और उन्होंने दावा किया कि आम चुनाव अप्रैल 2023 में होंगे।

    सरकार अप्रैल में आम चुनाव कराने के लिए मजबूर

    उन्होंने पूर्व सेना प्रमुख जनरल (सेवानिवृत्त) क़मर जावेद बाजवा पर देश में शासन करने में वर्तमान पाकिस्तान सरकार की मदद करने का आरोप लगाया और कहा कि अब, सरकार को अप्रैल में आम चुनाव कराने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।

    द न्यूज इंटरनेशनल अखबार के हवाले से उन्होंने कहा, 'जब वे सत्ता में आएंगे, तो उन्होंने अपने 1,100 अरब रुपये के भ्रष्टाचार के मामलों को समाप्त कर दिया।'

    खान ने कहा, 'पाकिस्तान दलदल में फंस गया है। देश को श्रीलंका जैसी स्थिति से बचाने के लिए हमें स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव की जरूरत है।'

    यह भी पढ़ें- Israeli Palestinian Violence: वेस्ट बैंक के हमले में इजरायली सेना ने की 2 फिलिस्तीनियों की हत्या

    यह भी पढ़ें- Trump on Facebook: ट्रंप की फेसबुक पर होगी वापसी! मेटा से चल रही बात, बोले- मुझसे ज्यादा उन्हें मेरी जरूरत