Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pakistan: लाहौर हाई कोर्ट से लगा इमरान खान को बड़ा झटका, नौ सीटों पर चुनाव लड़ने के खिलाफ याचिका हुई खारिज

    By Babli KumariEdited By:
    Updated: Fri, 12 Aug 2022 09:21 AM (IST)

    Pakistan लाहौर उच्च न्यायालय (एलएचसी) के न्यायमूर्ति शाहिद जमील खान ने गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के नेशनल असेंबली की सभी नौ खाली सीटों पर उपचुनाव लड़ने के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका खारिज कर दी।

    Hero Image
    पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (फाइल इमेज)

     लाहौर, एजेंसी।  लाहौर उच्च न्यायालय (LHC) ने गुरुवार को पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) प्रमुख और पाकिस्तान के पूर्व प्रधान मंत्री इमरान खान नेशनल असेंबली (NA) के सभी नौ रिक्त सीटों पर चुनाव लड़ने के फैसले के खिलाफ एक याचिका खारिज कर दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लाहौर उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति शाहिद जमील खान ने पीटीआई प्रमुख इमरान खान के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई की।

    एआरवाई न्यूज ने बताया कि न्यायमूर्ति शाहिद खान ने याचिकाकर्ता का प्रतिनिधित्व करने वाले वकील से पूछा कि क्या पाकिस्तान के चुनाव आयोग (ईसीपी) को नामांकन पत्र जमा किए गए थे।

    अदालत ने मामले को 'अपरिपक्व' करार देते हुए कहा कि याचिकाकर्ता को नामांकन पत्र जमा करने तक इंतजार करना चाहिए और फिर पहले ईसीपी के पास अपनी आपत्ति दर्ज करनी चाहिए और फिर अदालतों का दरवाजा खटखटाना चाहिए।

    याचिकाकर्ता के वकील ने अदालत के दृष्टिकोण को देखते हुए याचिका वापस लेने का फैसला किया। इसके बाद, वकील द्वारा इसे वापस लेने के बाद न्यायमूर्ति खान ने याचिका खारिज कर दी। याचिकाकर्ता अमुन तारक़ी पार्टी के पंजाब अध्यक्ष, मियां आसिफ महमूद ने अदालत से अनुरोध किया था कि पीटीआई अध्यक्ष को 'देश के हित' में सभी नौ सीटों पर उपचुनाव लड़ने से रोका जाए।

    ईसीपी ने पिछले हफ्ते घोषणा की थी कि नौ नेशनल असेंबली (एनए) सीटों पर उपचुनाव 25 सितंबर को होंगे।पिछले महीने, ईसीपी ने इस साल की शुरुआत में प्रधान मंत्री के पद से पार्टी प्रमुख को हटाने के बाद, पीटीआई एमएनए द्वारा दिए गए 131 इस्तीफे में से 11 को स्वीकार कर लिया। फैसला आने के तुरंत बाद इमरान खान ने सभी सीटों पर अपनी उम्मीदवारी का ऐलान कर दिया था।