Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pakistan : इमरान को लग रहा मौत का डर, उच्च सुरक्षा वाली जेल में शिफ्ट करने के लिए PTI ने दायर की गई याचिका

    By AgencyEdited By: Ashisha Singh Rajput
    Updated: Mon, 07 Aug 2023 08:09 PM (IST)

    पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआइ ) के वकील ने कहा कि अपने वकीलों और परिवार से मिलना पार्टी प्रमुख इमरान खान का मौलिक अधिकार है। तोशाखाना भ्रष्टाचार मामले में इमरान को इस्लामाबाद की ट्रायल कोर्ट ने दोषी पाते हुए शनिवार को तीन साल की सजा सुनाई थी। इसके तुरंत बाद उन्हें लाहौर स्थित घर से पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।

    Hero Image
    कोर्ट के निर्देश के बावजूद अदियाला जेल के बजाय अटक जेल में भेज दिया गया।

    इस्लामाबाद, पीटीआई। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को पंजाब की अटक जेल से उच्च सुरक्षा वाली रावल पिंडी की अदियाला जेल में शिफ्ट करने की मांग को लेकर सोमवार को इस्लामाबाद हाई कोर्ट में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआइ) पार्टी की ओर से याचिका दाखिल की गई है। इसके साथ ही याचिका में पूर्व पीएम को उनके परिवार, वकील और चिकित्सक से मिलने देने का भी अनुरोध किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या कहा पीटीआइ के वकील ने ?

    पीटीआइ के वकील ने कहा कि अपने वकीलों और परिवार से मिलना पार्टी प्रमुख इमरान खान का मौलिक अधिकार है। तोशाखाना भ्रष्टाचार मामले में इमरान को इस्लामाबाद की ट्रायल कोर्ट ने दोषी पाते हुए शनिवार को तीन साल की सजा सुनाई थी। इसके तुरंत बाद उन्हें लाहौर स्थित घर से पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। कोर्ट के निर्देश के बावजूद अदियाला जेल के बजाय अटक जेल में भेज दिया गया।

    पीटीआइ के वाइस चेयरमैन शाह महमूद कुरैशी की अध्यक्षता में पार्टी की कोर कमेटी की बैठक में पूर्व पीएम के स्वास्थ्य और सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त की गई। वहीं, जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, इमरान को जेल की सेल नंबर दो में स्थांतरित कर दिया गया है, जहां उच्च सुरक्षा और बेहतर सुविधा है।

    विरोध प्रदर्शन में गिरफ्तार पीटीआइ कार्यकर्ताओं को जेल भेजा

    डान की रिपोर्ट के अनुसार, इमरान की गिरफ्तारी के खिलाफ रावलपिंडी में सड़कों पर विरोध प्रदर्शन करने के आरोप में कम से कम आठ पीटीआइ समर्थकों को गिरफ्तार किया गया और 20 अन्य पर मामला दर्ज किया गया। वहीं, स्वात में शनिवार को गिरफ्तार पीटीआइ के 16 कार्यकर्ताओं को रविवार को जेल भेज दिया गया।

    comedy show banner