Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में भीषण सड़क हादसा, ट्रक पलटने से एक ही परिवार के 13 लोगों की मौत

    पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में शनिवार को एक मिनी ट्रक के सड़क से फिसलकर खड्डे में गिर जाने से पांच बच्चों सहित एक ही परिवार के 13 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि इस भीषण सड़क हादसे में नौ अन्य लोग घायल हो गए। वाहन खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बन्नू जिले से पंजाब के खुशाब जिले की ओर आ रहा था तभी यह हादसा हुआ।

    By Jagran News Edited By: Siddharth Chaurasiya Updated: Sat, 18 May 2024 04:54 PM (IST)
    Hero Image
    पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के 13 लोगों की मौत हो गई।

    पीटीआई, लाहौर। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में शनिवार को एक मिनी ट्रक के सड़क से फिसलकर खड्डे में गिर जाने से पांच बच्चों सहित एक ही परिवार के 13 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि इस भीषण सड़क हादसे में नौ अन्य लोग घायल हो गए। रेस्क्यू 1122 के मुताबिक, वाहन खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बन्नू जिले से पंजाब के खुशाब जिले की ओर आ रहा था, तभी यह हादसा हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लाहौर से करीब 250 किलोमीटर दूर खुशाब के पेंच पीर इलाके में एक मोड़ पर मिनी ट्रक सड़क से फिसलकर खड्डे में गिर गया। एक अधिकारी ने कहा, "पांच बच्चों समेत 13 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। नौ घायलों को अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।"

    बचाव अधिकारियों ने कहा कि मृतक और घायल एक बड़े परिवार से थे जो मजदूरी के काम के लिए खुशाब आ रहे थे। कुछ प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज गति के कारण चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया।

    पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने दुर्घटना में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया और अधिकारियों को घायलों को सर्वोत्तम उपचार सुविधाएं प्रदान करने का निर्देश दिया है।