Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pakistan News: पाकिस्तानी विश्वविद्यालयों में अब नहीं मनाई जाएगी होली, बेतुके तर्क के साथ लगाया प्रतिबंध

    Pakistan News पाकिस्तान के विश्वविद्यालयों में अब होली का त्योहार मनाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। पाकिस्तान के उच्च शिक्षा आयोग ने आदेश जारी किया है। इसको लेकर आयोग की तरफ से बेतुका तर्क दिया गया है।

    By Jagran NewsEdited By: Manish NegiUpdated: Wed, 21 Jun 2023 02:24 PM (IST)
    Hero Image
    पाकिस्तान के विश्विद्यालयों में अब होली नहीं मना सकेंगे छात्र

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिंदू किस अत्याचार के साथ जी रहे हैं, ये किसी से छिपा नहीं है। आए दिन पाकिस्तानी में अल्पसंख्यकों के साथ अत्याचार की खबरें सामने आती रहती हैं। एक बार फिर पड़ोसी देश में कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विश्वविद्यालयों में होली पर प्रतिबंध

    पाकिस्तान में सभी शिक्षण संस्थानों में होली मनाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। आज न्यूज की रिपोर्ट के हवाले से कहा गया कि पाकिस्तान के उच्च शिक्षा आयोग की तरफ से ये आदेश जारी किया गया है। इस फैसले के पीछे बेतुका तर्क दिया गया है। आयोग का कहना है कि इस तरह की गतिविधियां देश की सामाजिक-सांस्कृतिक मूल्यों से पूरी तरह अलग हैं और ये देश की इस्लामी पहचान के खिलाफ है।

    कायद-ए-आजम यूनिवर्सिटी में मनी थी होली

    उच्च शिक्षा आयोग ने ये फैसला तब लिया है जब हाल ही में कायद-ए-आजम यूनिवर्सिटी में होली मनाई गई थी। 12 जून को कैंपस में होली मनाने और घटना के वीडियो वायरल होने के कुछ दिनों बाद ये फैसला सामने आया है।

    देश की छवि को पहुंचा नुकसान

    आयोग का कहना है कि कायद-ए-आजम विश्वविद्यालय में होली समारोह की घटना ने चिंता पैदा की है और इससे देश की छवि को नुकसान पहुंचा है। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे इस तरह की सभी गतिविधियों से दूर रहें।