पाकिस्तान सरकार ने की बड़ी कार्रवाई, पीटीआई के नौ नेताओं के डिप्लोमैटिक पासपोर्ट किए रद
जिन नेताओं के पासपोर्ट रद किए गए हैं उनमें शाह महमूद कुरैशी और असद उमर प्रमुख हैं। देश में राजनीतिक विद्वेष के माहौल में सत्तारूढ़ पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज की वरिष्ठ उपाध्यक्ष मरयम नवाज ने कहा है कि इमरान का खेल खत्म हो चुका है।

इस्लामाबाद, आइएएनएस। पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआइ) के खिलाफ सरकार का अभियान जारी है। इमरान, उनकी पत्नी बुशरा बीबी समेत 80 नेताओं को नो फ्लाई लिस्ट में डालने के बाद सरकार ने पीटीआइ के नौ नेताओं के डिप्लोमैटिक पासपोर्ट रद कर दिए।
जिन नेताओं के पासपोर्ट रद किए गए हैं उनमें शाह महमूद कुरैशी और असद उमर प्रमुख हैं। देश में राजनीतिक विद्वेष के माहौल में सत्तारूढ़ पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज की वरिष्ठ उपाध्यक्ष मरयम नवाज ने कहा है कि इमरान का खेल खत्म हो चुका है। अब उन्हें अपनी करनी की सजा भुगतनी होगी।
इमरान इस्माइल ने भी पीटीआइ से इस्तीफे की घोषणा की
मरयम की यह टिप्पणी पीटीआइ के 70 से ज्यादा नेताओं और अधिवक्ताओं के इमरान का साथ छोड़ने के बाद आई है। इस बीच पीटीआइ के सिंध प्रांत के अध्यक्ष अली जैदी ने भी राजनीति छोड़ने का एलान किया है। सिंध प्रांत के पूर्व गवर्नर इमरान इस्माइल ने भी पीटीआइ से इस्तीफे की घोषणा की है।
पीटीआइ को छोड़ने के दौर में इमरान के निकट सहयोगी बाबर अवान लंदन के लिए रवाना हो गए हैं। उन्होंने लंदन दौरे को पूर्व निर्धारित बताया है लेकिन यह नहीं बताया कि वह कब वापस लौटेंगे। बताते हैं कि हाल के दिनों की पार्टी की गतिविधियों से वह असंतुष्ट थे। इमरान और उनकी पार्टी के खिलाफ यह माहौल नौ मई को भ्रष्टाचार मामले में पूर्व प्रधानमंत्री की गिरफ्तारी के बाद ¨हसक प्रदर्शनों के चलते बना है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।