Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाक सरकार खत्म कर सकती है नवाज शरीफ के भ्रष्टाचार के मामले, वापसी के लिए पूर्व पीएम को नया पासपोर्ट जारी होने की भी खबर

    72 वर्षीय पीएमएल-एन सुप्रीमो नवाज शरीफ को अक्टूबर 2019 में चिकित्सा आधार पर आठ हफ्ते के लिए जमानत दी गई थी। एक महीने बाद ही उन्हें इलाज कराने के लिए चार हफ्ते की लंदन यात्रा की भी मंजूरी दी गई थी।

    By Dhyanendra Singh ChauhanEdited By: Updated: Mon, 02 May 2022 04:37 PM (IST)
    Hero Image
    पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की फाइल फोटो

    इस्लामाबाद, एएनआइ। पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की सत्तारूढ़ पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के खिलाफ भ्रष्टाचार के सभी मामलों और सजाओं को खत्म या स्थगित करने पर विचार कर रही है।

    एक मीडिया रिपोर्ट के हवाले से कहा गया है कि शहबाज शरीफ के बड़े भाई और तीन बार पीएम रहे नवाज शरीफ को एक नया पासपोर्ट जारी किया गया है, ताकि वह लंदन से पाकिस्तान लौट सकें। डान में प्रकाशित रिपोर्ट में बताया गया है कि केंद्रीय गृह मंत्री राणा सनाउल्ला खान ने कहा कि पंजाब प्रांत की सरकार में इतनी ताकत है कि वह किसी आरोपित की सजा को खारिज या स्थगित कर सके। साथ ही उसे देश की अदालत में अपने केस को नए सिरे से रखने का अवसर मिले जिसमें उन्हें गलत सजा दिए जाने का मामला हो। पीएमएल-एन के सुप्रीमो अपने स्वास्थ्य को देखते हुए अपनी वापसी पर निर्णय लेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उल्लेखनीय है कि 72 वर्षीय पीएमएल-एन सुप्रीमो नवाज शरीफ को अक्टूबर, 2019 में चिकित्सा आधार पर आठ हफ्ते के लिए जमानत दी गई थी। एक महीने बाद ही उन्हें इलाज कराने के लिए चार हफ्ते की लंदन यात्रा की भी मंजूरी दी गई थी। लेकिन वह तब से अब तक पाकिस्तान लौटे नहीं हैं।

    फैसले प्रभावित करने का आरोप

    पाकिस्तान के विपक्षी दल पाकिस्तान मुस्लिम लीग-क्यू (पीएमएल-क्यू) के नेता मोनिस इलाही ने पीएम शहबाज शरीफ और उनके परिवार पर न्यायपालिका को प्रभावित करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि अगर फैसले उनके पक्ष में हों तो अदालतें आधी रात को भी खोल दी जाती हैं। इलाही ने पाकिस्तानी चुनाव आयोग पर भी पक्षपात का आरोप लगाया है। इलाही ने यह भी आरोप लगाया कि इमरान खान के खिलाफ दर्ज एफआइआर राजनीतिक दुश्मनी का नतीजा है। साथ ही उन्होंने शरीफ बंधुओं को चेताया कि वह कोई बदले की कार्रवाई नहीं करें।

    चीनी नागरिकों की सुरक्षा समीक्षा

    कराची यूनिवर्सिटी में हुए आत्मघाती बम विस्फोट के बाद पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ ने देश में चीनी नागरिकों की नई सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करने का मन बनाया है। चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (सीपेक) को देखते हुए चीनी नागरिकों की सुरक्षा बड़ा मसला बन गया है। नए सुरक्षा प्लान को शहबाज शरीफ के समक्ष ईद के बाद पहले हफ्ते में रखा जाएगा। पीएम ने योजना व विकास मंत्री अहसान इकबाल को इस मामले में सभी आला चीनी अफसरों से भी मिलने को कहा है।

    इमरान ने रख ली सरकारी बीएमडब्ल्यू

    पाकिस्तान की सूचना मंत्री मरियम औरंगजेब ने दावा किया कि पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने 150 मिलियन पाकिस्तानी रुपये का आधिकारिक वाहन अपने पास ही रख लिया है। मरियम ने कहा कि इमरान खान कानूनन प्रधानमंत्री के लिए चयनित गाड़ी ले भी सकते हैं, लेकिन उन्होंने बीएमडब्ल्यू एक्स5 हथिया ली जो पीएमओ में विदेशी मेहमानों के लिए इस्तेमाल होती है।