Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान सरकार ने ईरान से गैस पाइपलाइन निर्माण को दी मंजूरी, ऊर्जा आवश्यकताओं को पूरा करने में मिलेगी मदद

    By Agency Edited By: Amit Singh
    Updated: Sun, 25 Feb 2024 06:15 AM (IST)

    पाकिस्तान में पहले चरण के निर्माण में कई वर्षों की देरी के बाद अंतरिम सरकार ने परियोजना को स्वीकृति दी है। यह कदम आम चुनाव के बाद नई सरकार के कार्यभार संभालने के कुछ दिन पहले उठाया गया है। सरकार ने पेट्रोलियम डिवीजन की सिफारिश पर कार्य करते हुए प्रारंभिक चरण में पाकिस्तान-ईरान सीमा से बलूचिस्तान प्रांत के बंदरगाह शहर ग्वादर तक परियोजना शुरू करने का समर्थन किया है।

    Hero Image
    पाइपलाइन से पाकिस्तान की ऊर्जा आवश्यकताओं का समाधान करने में सहायता मिलेगी।

    पीटीआई, इस्लामाबाद। पाकिस्तान की कार्यवाहक सरकार ने अंतत: ईरान-पाकिस्तान गैस पाइपलाइन का निर्माण कार्य शुरू करने की स्वीकृति दे दी। इस पाइपलाइन से नकदी संकट में फंसे देश की ऊर्जा आवश्यकताओं का समाधान करने में सहायता मिलेगी। इस पाइपलाइन का निर्माण कार्य लंबे समय से रुका हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान के भीतर 80 किलोमीटर के पहले चरण के निर्माण में कई वर्षों की देरी के बाद अंतरिम सरकार ने परियोजना को स्वीकृति दी है। यह कदम आठ फरवरी को हुए आम चुनाव के बाद नई सरकार के कार्यभार संभालने के कुछ दिन पहले उठाया गया है। सरकार ने पेट्रोलियम डिवीजन की सिफारिश पर कार्य करते हुए प्रारंभिक चरण में पाकिस्तान-ईरान सीमा से बलूचिस्तान प्रांत के बंदरगाह शहर ग्वादर तक परियोजना शुरू करने का समर्थन किया है।

    एक बयान में कहा गया है, 'सभी संबंधित डिवीजन ने पाकिस्तान के लोगों को गैस आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए परियोजना को आगे बढ़ाने के लिए सकारात्मक स्वीकृति दी है। इससे देश की बढ़ती ऊर्जा आवश्यकताओं को पूरा किया जा सकेगा।'