Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत-अमेरिका के संयुक्त बयान से तिलमिला उठा पाकिस्तान, किस बात को लेकर टेंशन में शहबाज शरीफ?

    PM Modi US Visit पीएम मोदी की अमेरिकी यात्रा के बाद भारत-अमेरिका के संयुक्त बयान से पाकिस्तान तिलमिला गया है। पाकिस्तान का कहना है कि हम भारत-अमेरिका संयुक्त वक्तव्य में पाकिस्तान के विशिष्ट संदर्भ को एकतरफा भ्रामक और राजनयिक मानदंडों के विपरीत मानते हैं। अमेरिका और भारत ने एक बयान में कहा था कि दोनों देश आतंकवाद के खिलाफ मिलकर लड़ेंगे।

    By Jagran News Edited By: Abhinav Tripathi Updated: Fri, 14 Feb 2025 11:51 PM (IST)
    Hero Image
    भारत-अमेरिका संयुक्त बयान से तिलमिला उठा पाकिस्तान। (फोटो- पीटीआई)

    पीटीआई, इस्लामाबाद। पाकिस्तान परस्त आतंकी संगठनों को लेकर भारत-अमेरिका के संयुक्त बयान से पाकिस्तान तिलमिला गया है। संयुक्त बयान में पाकिस्तान से कहा गया है कि वह मुंबई आतंकी हमले और पठानकोट हमले के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करे। इस बयान पर पाकिस्तान ने शुक्रवार को आपत्ति जताई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि पाकिस्तान के विदेश विभाग के प्रवक्ता शफकत अली खान ने कहा कि हम भारत-अमेरिका संयुक्त वक्तव्य में पाकिस्तान के विशिष्ट संदर्भ को एकतरफा, भ्रामक और राजनयिक मानदंडों के विपरीत मानते हैं।

    पाकिस्तान किस बात की जताई चिंता?

    उन्होंने अमेरिका द्वारा भारत को हथियारों की बिक्री पर चिंता जताते हुए कहा कि इससे क्षेत्र में सैन्य असंतुलन बढ़ेगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार (भारत के समय के अनुसार शुक्रवार सुबह) वाशिंगटन में बैठक के दौरान पाकिस्तान से 26/11 मुंबई हमलों के अपराधियों को शीघ्र न्याय के कटघरे में लाने का आह्वान किया।

    पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप के बीच हुई बात

    डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में पीएम मोदी पहली बार दो दिवसीय अमेरिका की यात्रा पर पहुंचे। ट्रंप ने व्हाइट हाउस में पीएम मोदी की मेजबानी की। इस दौरान दोनों नेताओं ने आतंकवाद समेत तमाम मुद्दों पर विचार विमर्श किया।

    दोनों देश आतंकवाद की लड़ाई में साथ खड़े

    संयुक्त प्रेस ब्रीफिंग में पीएम मोदी ने कहा कि भारत और अमेरिका आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में मजबूती से एक साथ खड़े हैं। दोनों पक्ष इस बात पर सहमत हैं कि सीमा पार आतंकवाद को खत्म करने के लिए ठोस कार्रवाई आवश्यक है। दोनों नेताओं ने कहा कि आतंकवाद के वैश्विक संकट से लड़ा जाना चाहिए। दुनिया के हर कोने से आतंकवादियों के सुरक्षित ठिकानों को खत्म करना जरूरी है।

    यह भी पढ़ें: तहव्वुर राणा के बाद इन अपराधियों का भी अमेरिका से प्रत्यर्पण संभव; सामने आई अहम जानकारी

    यह भी पढ़ें: PM मोदी और ट्रंप ने अमेरिका से दी पाकिस्तानी को वार्निंग, कहा- आतंक के सुरक्षित ठिकानों को तबाह करने की जरूरत