Nawaz Sharif Rally: पाकिस्तान के पूर्व PM नवाज शरीफ के लाहौर दौरे को लेकर अलर्ट जारी, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ लंदन से स्वदेश लौटने से पहले गुरुवार रात दुबई पहुंच गए। दुबई में वह कुछ खास लोगों से मुलाकात कर रहे हैं। वह चार साल के आत्म निर्वासन के बाद बिना गिरफ्तारी के भय से शनिवार को पाकिस्तान पहुंचेंगे।
पीटीआई, लाहौर। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के लाहौर दौरे को लेकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर है। वह शनिवार को यहां एक रैली को संबोधित करने आ रहे हैं, जिसे लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
नवाज शरीफ के दौरे को लेकर अलर्ट
पाकिस्तानी अखबार डॉन के मुताबिक, उनके दौरे को लेकर पाकिस्तानी सुरक्षा एजेंसियों ने कुछ खतरों को चिह्नित की हैं और चेतावनी जारी की है। इसे लेकर गृह विभाग सतर्क है और पुलिस को पूरी मुस्तैदी के साथ तैनात कर दिया गया है।
समाचार एजेंसी पीटीआई ने कहा कि सुरक्षा इंतजाम को लेकर अधिकारियों ने उच्च स्तरीय बैठक की। पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पंजाब पुलिस को खास निर्देश दिए गए।
पाकिस्तान में अगले साल आम चुनाव
बता दें कि पाकिस्तान में अगले साल जनवरी में आम चुनाव होने हैं। इसे लेकर पीएमएल-एन पार्टी ये रैली आयोजित कर रही है। पार्टी को उम्मीद है कि पूर्व प्रधानमंत्री की मौजूदगी से चुनाव में उन्हें फायदा पहुंचेगा।
शनिवार को पाक पहुंचेंगे नवाज शरीफ
पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ चार साल से ब्रिटेन में रह रहे थे। ब्रिटेन से वह दुबई पहुंचे हैं, जहां से शनिवार को पाकिस्तान पहुंचेंगे। रैली के बाद पूर्व पीएम शनिवार शाम को लाहौर के मीनार-ए-पाकिस्तान में विशाल सार्वजनिक बैठक में शामिल होंगे।
रैली को लेकर रखी गई शर्त
रैली को लेकर प्रशासन ने पीएमएल-एन के समक्ष 39 शर्त रखे हैं, जिन्हें पालन करना होगा। लाहौर जिला प्रशासन ने रैली की अनुमति देते हुए कहा कि मंच से संवैधानिक कार्यालयों/सशस्त्र बलों/न्यायपालिका के खिलाफ कोई बयान नहीं दिया जाएगा।
ब्रिटेन में थे नवाज शरीफ
बता दें कि तीन बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रहे नवाज शरीफ को भ्रष्टाचार के मामले में सात वर्ष की जेल हुई थी। इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने 2019 में उनकी सजा आठ माह के लिए निलंबित कर दी, जिससे वह लंदन में इलाज करा सकें, लेकिन लंदन जाने के बाद नवाज गिरफ्तारी के डर से वापस नहीं लौटे थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।