Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pakistan: पूर्व विदेश मंत्री कुरैशी को रिमांड पर देने के बजाय कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेजा, पुलिस पर लगे गंभीर आरोप

    By Jagran News Edited By: Abhinav Atrey
    Updated: Thu, 28 Dec 2023 08:36 PM (IST)

    नौ मई की हिंसा में पूर्व पीएम इमरान खान के निकट सहयोगी पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी को पुलिस रिमांड पर देने के बजाय रावलपिंडी कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस ने नौ मई की हिंसा से जुड़े नए मामलों में कोर्ट से कुरैशी का 30 दिन का रिमांड मांगा था जिसे अदालत ने खारिज कर दिया।

    Hero Image
    मेरा शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न किया गया- कुरैशी (फाइल फोटो)

    पीटीआई, इस्लामाबाद। नौ मई की हिंसा में पूर्व पीएम इमरान खान के निकट सहयोगी पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी को पुलिस रिमांड पर देने के बजाय रावलपिंडी कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस ने नौ मई की हिंसा से जुड़े नए मामलों में कोर्ट से कुरैशी का 30 दिन का रिमांड मांगा था, जिसे अदालत ने खारिज कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, हाई कोर्ट ने साइफर मामले में इमरान खान और कुरैशी के खिलाफ विशेष अदालत में सुनवाई पर 11 जनवरी तक रोक दी है। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के वाइस चेयरमैन शाह महमूद कुरैशी को बुधवार को साइफर मामले में अदियाला जेल से रिहा होते ही गिरफ्तार कर लिया गया था।

    कुरैशी को पुलिस घसीटते हुए ले गई

    वीडियो में दिखा कि पुलिस उन्हें घसीटते हुए ले गई थी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कुरैशी को गुरुवार को रावलपिंडी में अतिरिक्त जिला एवं सत्र नयायाधीश सैयद जहांगीर अली की अदालत में पेश किया गया। कुरैशी ने कोर्ट में दावा किया कि उन्हें बीती रात कड़ाके की ठंड में रखा गया और सोने नहीं दिया गया।

    मेरा शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न किया गया- कुरैशी

    उन्होंने कहा कि मेरा शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न किया गया। दूसरी ओर, इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने गुरुवार को गोपनीय दस्तावेज लीक करने के मामले में जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और शाह महमूद कुरैशी के खिलाफ विशेष अदालत में चल रहे मुकदमे को 11 जनवरी तक रोक दिया।

    ये भी पढ़ें: Pakistan Economic Model: पाकिस्तान का आर्थिक मॉडल फेल, देश में बढ़ रही गरीबी, अमीरों को फायदा...', विश्व बैंक की सख्त टिप्पणी