VIDEO: पाकिस्तान में बाढ़ में रिपोर्टिंग कर रहा था पत्रकार, अचानक आई तेज लहर और बह गया रिपोर्टर
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में 26 जून से लगातार बारिश हो रही है जिससे कई लोगों की जान जा चुकी है। चाहन बांध टूटने से रावलपिंडी जैसे इलाके जलमग्न हो गए हैं। इस बीच एक पाकिस्तानी पत्रकार का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह बाढ़ में रिपोर्टिंग करते हुए लहरों में बह जाता है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में इस वक्त बाढ़ का कहर जारी है। 26 जून से पाकिस्तान में मूसलाधार बारिश हो रही है और इस कारण कई लोगों की मौत हो गई है। पाकिस्तान का पंजाब प्रांत इस वक्त सबसे ज्यादा प्रभावित है। चाहन बांध के टूटने से स्थिति ज्यादा गंभीर हो गई है, जिससे रावलपिंडी समेत कई इलाके जलमग्न हो गए हैं।
वहीं पाकिस्तान का एक वीडियो इंटरनेट पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है, जिसमें एक पत्रकार बाढ़ में रिपोर्टिंग कर रहा है और लाइव कवरेज के दौरान वह लहरों में बह जाता है। इस वीडियो के सामने आने के बाद से कई लोग पत्रकार के बहादुरी की सराहना कर रहे हैं, जबकि कई लोग इसे हरकत की आलोचना कर रहे हैं।
गर्दन तक पानी में रिपोर्टिंग
वीडियो पाकिस्तान के रावलपिंडी का है। वीडियो में एक रिपोर्टर चाहन बांध के पास गर्दन तक पानी में खडे़ होकर रिपोर्टिंग कर रहा है। सिर्फ उसका सिर और माइक पकड़े हुए हाथ दिखलाई पड़ता है और पीछे बाढ़ का भयंकर दृश्य है। पत्रकार बाढ़ के पानी में ही घुसकर हालात की जानकारी देता है और अचानक से पानी की तेज लहरें आती हैं और वह इसमें बह जाता है।
A Pakistani reporter is swept away by strong currents during a live broadcast while covering the floods in neck-deep water.#Pakistan #Floods pic.twitter.com/0raCbYaoer
— Al Arabiya English (@AlArabiya_Eng) July 17, 2025
यह पाकिस्तानी पत्रकार कौन है, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है। इसके पहले भी पाकिस्तान के कई और रिपोर्टर्स ने बाढ़ के पानी में उतरकर रिपोर्टिंग की थी, जिनके वीडियो काफी वायरल हुए थे। इन वीडियो ने रिपोर्टिंग कर रहे पत्रकारों को काफी ख्याति दिलाई थी। हालांकि अभी तक इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है कि बाढ़ में बह गए पत्रकार को रेस्क्यू किया गया है या नहीं।
पाकिस्तान में बाढ़ का कहर
- भारी बारिश के कारण अचानक आई बाढ़ की चपेट में आकर पिछले 24 घंटों में पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में 63 लोगों की जान चली गई। पंजाब में गुरुवार को आपात स्थिति की घोषणा करनी पड़ी। इस दौरान 300 लोग घायल भी हो गए। इसके साथ ही मरने वालों की संख्या बढ़कर 124 हो गई है। अधिकतर मौतें लाहौर, फैसलाबाद, ओकारा, साहीवाल, पाकपट्टन और चकवाल में हुई हैं।
- इन इलाकों में 125 से ज्यादा घर क्षतिग्रस्त हो गए। सबसे प्रभावित क्षेत्र चकवाल रहा। पिछले 10 घंटों के दौरान चकवाल जिले में 423 मिमी बारिश रिकार्ड की गई। पाकिस्तान मौसम विज्ञान विभाग ने पहले ही देश भर में मूसलधार बारिश की चेतावनी जारी की थी। रावलपिंडी, चकवाल और आसपास के इलाकों में भारी बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं। मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने कहा कि उन्होंने सायरन और घोषणाओं के माध्यम से जनता को सचेत करने के निर्देश जारी किए हैं।
- लोगों से स्थानीय अधिकारियों के साथ सहयोग करने और आवश्यक सुरक्षा सावधानियां बरतने का आग्रह किया है। नागरिकों को अनावश्यक यात्रा से बचने और बिजली लाइनों आदि से दूर रहने की सलाह दी गई है। जलस्तर लगातार बढ़ने के कारण रावलपिंडी में गवालमंडी और कट्टारियन पुलों के लिए बाढ़ की चेतावनी जारी की गई है। साथ ही रावलपिंडी में छुट्टी की भी घोषणा की गई है।
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में भारी बारिश और बाढ़ का कहर, 19 लोगों की मौत और छह से अधिक घायल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।