Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान में ड्रोन की मदद से निकाले जा रहे बाढ़ में फंसे लोग, अब तक 9 लाख लोगों का हुआ रेस्क्यू

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 04:00 AM (IST)

    पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में बाढ़ से प्रभावित लोगों को बचाने के लिए ड्रोन का उपयोग किया जा रहा है। सरकार ने बचाव अभियान में नौ लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाला है। मौसम विभाग ने पंजाब के बाढ़ प्रभावित जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

    Hero Image
    नदियां उफान पर आकर निचले इलाकों में पहुंच गई हैं (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में आपातकालीन कर्मचारियों ने भीषण बाढ़ में छतों पर फंसे लोगों को ढूंढने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया। सरकार ने अपने बचाव अभियान में अब तक नौ लाख से अधिक लोगों को निकाला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान मौसम विभाग ने पंजाब के बाढ़ प्रभावित जिलों और देश के अन्य स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी दी है, जहां कई सप्ताह से सामान्य से अधिक बारिश हो रही है। पिछले सप्ताह भारत के बांधों से भारी मात्रा में पानी छोड़े जाने के कारण नदियां उफान पर आकर निचले इलाकों में पहुंच गई हैं।

    अब तक की सबसे बड़ी बाढ़

    अधिकारियों का कहना है कि देश का सबसे अधिक आबादी वाला प्रांत पंजाब अब तक की सबसे बड़ी बाढ़ का सामना कर रहा है। मुल्तान और झांग जिलों में सोमवार को निवासियों ने बाढ़ के पानी में अपना सामान लेकर सड़कों के किनारे और ऊंची जगहों पर पहुंचे।

    उन्होंने बचावकर्मियों का इंतजार किया और फिर लगभग पांच फुट गहरे पानी को खुद पार करके सुरक्षित स्थान पर पहुंचे, जबकि कई अन्य लोग अभी भी फंसे हुए हैं।

    (न्यूज एजेंसी एपी के इनपुट के साथ)

    यह भी पढ़ें- पाकिस्तान में बाढ़ का कहर लाखों लोग बेघर, 33 की मौत व 2200 गांव हुए प्रभावित

    comedy show banner