Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान: बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत सामग्री लेकर जा रहा हेलीकॉप्टर क्रैश, दो पायलट समेत 5 लोगों की मौत

    Updated: Fri, 15 Aug 2025 06:53 PM (IST)

    उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान में बाढ़ राहत सामग्री ले जा रहा हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें दो पायलट सहित पांच लोगों की मौत हो गई। खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में खराब मौसम के कारण यह हादसा हुआ। मुख्यमंत्री अली अमीन गंदापुर ने दुर्घटना पर दुख जताया और पूरे प्रांत में एक दिन के शोक की घोषणा की।

    Hero Image
    पाकिस्तान: हेलीकॉप्टर क्रैश, दो पायलट समेत 5 लोगों की मौत (फोटो- सोशल मीडिया)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बाढ़ से जूझ रहे उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान से एक दुखद खबर सामने आई है, यहां बाढ़-बारिश से प्रभावित क्षेत्रों के लिए राहत सामग्री ले जा रहा हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हादसा पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में हुआ जहां, बारिश प्रभावित इलाकों के लिए राहत सामग्री ले जा रहा एक हेलीकॉप्टर खराब मौसम के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें दो पायलट और तीन अन्य लोगों मारे गए हैं।

    खराब मौसम के कारण हेलीकॉप्टर क्रैश

    शुरुआती रिपोर्ट के मुकाबिक, खैबर पख्तूनख्वा सरकार का एमआई-17 हेलीकॉप्टर (Mi-17 Helicopter) पेशावर से बाजौर के लिए उड़ान भर रहा था, तभी मोहमंद कबायली जिले के पास उसका संपर्क टूट गया। खैबर पख्तूनख्वा के चीफ सेकेट्री शहाब अली शाह ने पुष्टि की कि खराब मौसम के कारण यह दुर्घटना हुई।

    हादसे में 2 पायलट सहित 5 की मौत

    अधिकारियों का कहना है कि अभी पता लगाया जाना बाकी है कि दुर्घटना केवल मौसम के कारण हुई या अन्य कारणों से। बचाव दल दुर्घटनास्थल पर भेज दिए गए हैं और मृतकों को पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।

    खैबर पख्तूनख्वा बाढ़-बारिश से 100 से ज्यादा लोगों की मौत

    बता दें कि खैबर पख्तूनख्वा में मूसलाधार बारिश के कारण अचानक बाढ़ और भूस्खलन की घटनाओं में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है, कई अन्य घायल हो गए हैं और कई लापता हैं।

    मुख्यमंत्री ने हादसे पर दुख जताया

    खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गंदापुर ने इस हादसे पर गहरा दुख जाते हुए शनिवार को पूरे प्रांत में एक दिन के शोक की घोषणा की। उन्होंने कहा कि हम शोक संतप्त परिवारों के दुःख में शामिल हैं। हेलीकॉप्टर क्रू ने दूसरों को बचाने के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी। वे हमारे सच्चे हीरो हैं और उनके बलिदान को इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में याद किया जाएगा।

    (समाचार एजेंसी पीटीआई इनपुट के साथ)

    यह भी पढ़ें- Pakistan Floods: पाकिस्तान की बाढ़ ने 35 लाख बच्चों की शिक्षा को खतरे में डाला- संयुक्त राष्ट्र रिपोर्ट