हर मोर्चे पर विफल हो रहा है पाकिस्तान, सोशल मीडिया पर फैला रहा झूठी खबरें; जानें इसके पीछे का प्रोपगेंडा
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की प्रोपगेंडा वार मशीन फुल ऑन है। भारतीय सेना ने जिस तरह से दस वर्षों में तीसरी बार पाकिस्तान के आतंकवादी अड्डों को निशाना बनाया है उसने पाकिस्तान सेना की भी कलई खोल दी है। भारत सरकार की फैक्ट चेक करने वाली एजेंसियां भी सीमा पार के सोशल मीडिया हैंडल से चलाए जा रहे झूठ का पर्दाफाश कर रही है।
जयप्रकाश रंजन, नई दिल्ली। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की प्रोपगेंडा वार मशीन 'फुल ऑन' है। भारतीय सेना ने जिस तरह से दस वर्षों में तीसरी बार पाकिस्तान के आतंकवादी अड्डों को निशाना बनाया है, उसने पाकिस्तान सेना की भी कलई खोल दी है।
वैसे इसका जवाब पाकिस्तान सेना व वहां की सरकार की तरफ से पोषित सोशल मीडिया योद्धा देने की कोशिश कर रहे हैं और इसके लिए तमाम तरह की झूठी खबरों, प्रपंची वीडियो और दूसरे तंत्रों का इस्तेमाल किया जा रहा है। वैसे इसका करारा जवाब भी भारत की तरफ से दिया जा रहा है।
भारत ने झूठ का किया पर्दाफाश
भारत सरकार की फैक्ट चेक करने वाली एजेंसियां भी सीमा पार के सोशल मीडिया हैंडल से चलाए जा रहे झूठ का पर्दाफाश कर रही हैं और कुछ देशभक्त निजी एजेंसियां और व्यक्तिगत सोशल मीडिया हैंडल भी युद्धस्तर पर पाकिस्तानी प्रोपगंडा की हवा निकालने में जुटे हैं।
भारत सरकार के सूत्रों ने बताया है कि पाकिस्तान के सिर्फ निजी सोशल मीडिया हैंडल ही नहीं बल्कि शाहबाज शरीफ सरकार के कई कैबिनेट मंत्री भी प्रोपगेंडा वार में जुटे हुए हैं। यह प्रोपगंडा युद्ध पूरी तरह से अफवाहों व गलत सूचनाओं पर आधारित है लेकिन इनको फैलाने वालों के बीच जबरदस्त सामंजस्य है।
पाकिस्तान लगातार झूठी सूचना कर रहा प्रसारित
उनका मकसद साफ है कि ऑपरेशन सिंदूर और उसके बाद की स्थिति को लेकर इतनी सारी गलत सूचनाएं डाल दी जाए कि सही व गलत का विभेद खत्म हो जाए। पाकिस्तान के एक वरिष्ठ पत्रकार हामिद मीर ने भारत के युद्धक विमान राफेल के गिरने की सूचना सोशल मीडिया साइट एक्स पर साझा की।
लेकिन इसमें जिस विमान की फोटो लगाई गई वह वर्ष 2021 में मिग-21 के दुर्घटनाग्रस्त होने की थी। सोशल मीडिया पर फैक्ट चेक करने वाले एक भारतीय ने इसकी पोल खोल दी।
भारत लगातार कर रहा बेनकाब
भारत की तरफ से सही सूचना देने के बावजूद पाकिस्तान के टीवी चैनलों में देर रात तक उक्त वीडियो को चलाया गया और बताया गया कि कैसे भारत के तीन राफेल विमान मार गिराए गए हैं।
इसी तरह से भारत के किसी पहाड़ी गांव में किसी भवन के ऊपर लगाये गए सफेद धार्मिक झंडे को पाकिस्तान में यह कह कर प्रचारित किया गया कि पाकिस्तानी गोली बारी से डर कर भारतीय सेना ने सफेद झंडा दिखाया है।
पाकिस्तानी मंत्री भी कर रहे दुष्प्रचार
इस दुष्प्रचार में पाकिस्तान के सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार ने भी हवा दी। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इसे पोस्ट किया। इसी तरह से पाकिस्तानी गिरोहों ने यह फैलाया कि उनकी वायु सेना ने श्रीनगर हवाई अड्डे पर हमला कर दिया है और वहां अफरा-तफरी मच गई है।
इसमें जिस वीडियो का इस्तेमाल किया गया वह खैबर पख्तुनख्वा में हुई एक घटना का है। इसी तरह से बाड़मेर में दिसंबर, 2024 में मिग-29 की दुर्घटनाग्रस्त होने की वीडियो को पाकिस्तान की कार्रवाई में एक भारतीय युद्धक विमान के गिरने का बताया गया है। ये झूठ भी भारतीय फैक्ट चेकर्स ने पकड़ी। लेकिन यह वीडियो भी देर रात तक पाकिस्तान के टीवी चैनलों पर चलती रही।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।