Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pakistan: पाकिस्तान के उत्तरी वजीरिस्तान में सेना और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़, पांच सैनिक मारे गए

    By Mohd FaisalEdited By:
    Updated: Tue, 06 Sep 2022 07:55 AM (IST)

    Pakistan पाकिस्तान के पांच सैनिक आतंकियों के साथ हुई एक मुठभेड़ के दौरान मारे गए हैं। पाकिस्तानी सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी जिसमें यह सैनिक मारे गए। इसके अलावा सेना ने चार आतंकवादियों को भी मार गिराया है।

    Hero Image
    Pakistan: आतंकियों से मुठभेड़ में मारे गए पांच सैनिक (फाइल फोटो)

    खैबर पख्तूनख्वा, एजेंसी। पाकिस्तान के उत्तरी वजीरिस्तान में आतंकवादियों के साथ गोलीबारी के दौरान पांच पाकिस्तानी सैनिक मारे गए हैं। इंटर-सर्विसेज पब्लिकेशन रिलेशंस (ISPR) ने बताया कि पांचों पाकिस्तानी सैनिक सोमवार को उत्तरी वजीरिस्तान के बोया इलाके में मारे गए हैं। जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, खुफिया आधारित आपरेशन (IBO) के संचालन के दौरान सैनिकों और आतंकवादियों के बीच भीषण गोलीबारी हुई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आतंकियों के खात्मे के लिए चलाया जा रहा आपरेशन

    इंटर-सर्विसेज पब्लिकेशन रिलेशंस (ISPR) ने कहा कि वर्तमान में क्षेत्र में मौजूद आतंकवादियों के खात्मे के लिए आपरेशन चलाया जा रहा है। सेना की मीडिया विंग ने कहा हमारे सैनिकों ने प्रभावी ढंग से आतंकवादियों के स्थान पर कब्जा कर लिया था। जिसके परिणामस्वरूप चार आतंकवादी मारे गए। इस दौरान मारे गए आतंकवादियों के पास से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किए गए।

    निर्दोष नागरिकों की हत्या में शामिल थे आतंकी

    जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, आईएसपीआर ने कहा कि मारे गए आतंकवादी सुरक्षा बलों के खिलाफ आतंकवादी गतिविधियों और निर्दोष नागरिकों की हत्या में सक्रिय रूप से शामिल रहे हैं। इसके अलावा खैबर पख्तूनख्वा में पुलिस पर हमले की घटनाएं भी बढ़ती जा रही हैं। पाकिस्तानी अधिकारियों ने सभी चौकियों पर सुरक्षा कड़ी कर दी है।

    पहले भी मारा जा चुका है एक आतंकी

    इससे पहले 15 अगस्त को सुरक्षा बलों ने उत्तरी वजीरिस्तान जिले के मीर अली इलाके में खुफिया आधारित ऑपरेशन के दौरान एक आतंकवादी को मार गिराया था। आईएसपीआर ने एक बयान में कहा कि मीर अली इलाके में ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच भीषण गोलीबारी हुई, जिसमें एक आतंकवादी मारा गया।

    एक पाकिस्तानी सैनिक मुठभेड़ में मारा गया

    सेना की मीडिया विंग इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने एक बयान में कहा कि इससे पहले जून में देश के उत्तर पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के उत्तरी वजीरिस्तान जिले में आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों को निशाना बनाया था, जिसमें एक पाकिस्तानी सैनिक मारा गया था।